सूरजपुर

जरूरतमंदों को बांटे कंबल
30-Dec-2021 4:58 PM
जरूरतमंदों को बांटे कंबल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 30 दिसंबर।
विकासखण्ड में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने में ग्राम पंचायत भैयाथान के जनप्रतिनिधियों के द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है, ताकि जरूरतमंद लोगों को ठंड के दिनों में परेशानियों का सामना न करना पड़े।

इसी क्रम में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह, सरपंच फुलबस सिंह, उपसरपंच नवीन अग्रवाल के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच पहुँचकर कंबल वितरण करने का कार्य कर रहे हंै। अभी तक उनके द्वारा 170 कंबल का वितरण किया जा चुका है। ग्राम पंचायत भैयाथान के हर्रापारा में बुजुर्गों व जरूरतमंद लोगों के बीच पहुँचकर कम्बल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में बुजुर्गों के बीच अपने हाथों से कम्बल वितरण करके जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाकर व बुजुर्गों का आशिर्वाद पाकर काफ़ी सुकुन महसूस कर रहा हूं, वहीं उप सरपंच नवीन अग्रवाल ने बताया कि आने वाले समय में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढऩे की संभावना है। जिसके कारण हमारे द्वारा जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है।

इस वितरण के दौरान पूर्व सरपंच अनिल सिंह, पटवारी रामअधार यादव, पवन गुप्ता, सचिव आंनद सिंह, लक्ष्मी केवट, महेश सिंह, अशोक कुशवाहा सहित ग्राम के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news