बिलासपुर

मस्तिष्क की गतिविधियों को मापने वाली मशीन लगेगी राज्य मानसिक चिकित्सालय में
30-Dec-2021 5:52 PM
मस्तिष्क की गतिविधियों को मापने वाली मशीन लगेगी राज्य मानसिक चिकित्सालय में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 30 दिसंबर।
राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में ई.ई.जी. मशीन क्रय की जायेगी। यह मशीन मस्तिष्क की गतिविधियों को मापने के लिए उपयोगी है। अभी मरीजों को इसके लिए निजी संस्थाओं में भेजा जाता है। संभागायुक्त डां. संजय अलंग की अध्यक्षता में आयोजित चिकित्सालय के जीवनदीप समिति की बैठक में उक्त मशीन क्रय करने की स्वीकृति दी गई।

संभागायुक्त कार्यालय में हुई बैठक में चिकित्सालय के सुचारू संचालन के लिए अनेक निर्णय लिए गए। मरीजो के साथ आने वाले परिजनो के बैठने के लिए थ्री सीटर विजिटर्स चेयर जीवनदीप समिति की राशि से खरीदी जायेगी। चिकित्सालय में कार्यरत योग शिक्षकों को दिये जाने वाले मानदेय राशि बढाने का भी निर्णय लिया गया। चिकित्सालय के कार्यालय परिसर में ग्रिल लगवाने, प्रथम तल में बनाए गए 20 बेड के आईसोलेशन वार्ड में गर्मी में मरीजों के सुविधा के लिए डक्टिंग कूलर लगाने के लिए राशि स्वीकृत की गई।

बैठक में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी.आर नंदा ने पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। चिकित्सालय में नशामुक्ति वार्ड आरंभ करने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति प्रक्रियाधीन है। एनटीपीसी सीपत द्वारा अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 28 लाख 60 हजार रूपये उपलब्ध कराया गया है, जो मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिये होगा। इसके निर्माण के लिए शीघ्र कार्यवाई करने का निर्देश संभागायुक्त ने दिया। उन्होने चिकित्सालय भवन का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने के साथ-साथ सुगम्य भारत योजना के तहत एक्सिसेबल आडिट भी कराने का निर्देश दिया।

बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर जयश्री जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी के प्रतिनिधि, एनटीपीसी सीपत, एसईसीएल, सीजीएमएससी, पीडब्ल्युडी के अधिकारी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news