राजनांदगांव

अमृत महोत्सव : जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित
30-Dec-2021 6:38 PM
अमृत महोत्सव : जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. केएल टांडेकर के मार्गदर्शन में अमृत महोत्सव के अंतर्गत गत् दिनों जिला स्तरीय निबंध, पोस्टर, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर प्राचार्य डॉ. टांडेकर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन से हमें आने वाली युवा पीढ़ी को आजादी के महत्व को समझाना होगा और आजादी के दौरान देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों के अरमानों के अनुरूप देश को विकास के रास्ते में ले जाने का संकल्प लेना होगा।

कार्यक्रम का संचालन करते डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि अमृत महोत्सव के आयोजन से हमें देश के लिए जान देने वाले शहीदों को नमन कर उनके योगदान को याद करना होगा। ऐसे आयोजन से युवा प्रतिभाएं आगे आती है और उन्हें आजादी के मूल्यों का अहसास होता है। आभार डॉ. अनिता शंकर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं के प्रभारी डॉ. एसएम राय एवं डॉ. नीलम तिवारी, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता के प्रभारी प्रो. युनुस रजा बेग, प्रो. विकास कांडे, प्रो. गोकुल निषाद, प्रो. रीमा साहू, प्रो. संजय देवांगन, रजिस्ट्रार दीपक कुमार परगनिहा तथा आशीष मांडले सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्रभारी प्राध्यापक उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3000, द्वितीय 2000 तथा तृतीय पुरस्कार 1000 विजेताओं को प्रदान किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम जीव कोर्राम, द्वितीय गायत्री यादव तथा तृतीय स्थान विनिता गुप्ता ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरुषोत्तम, द्वितीय महेश कुमार  एवं तृतीय स्थान भानुप्रताप ने प्राप्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news