राजनांदगांव

आरोहण बीपीओ सेंटर रोजगार दिलाने की दिशा में सफल मॉडल-उपाध्याय
30-Dec-2021 6:41 PM
आरोहण बीपीओ सेंटर रोजगार दिलाने की दिशा में सफल मॉडल-उपाध्याय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, ऊर्जा विभाग भारत शासन आशीष उपाध्याय ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के संकेतकों की समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित रहे।

श्री उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अधोसंरचना अच्छी तरह विकसित की गई है। उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग करने विशेष व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं पोषण के संबंध में विशेष जानकारी ली तथा कुपोषण से मुक्ति एवं सुपोषण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। शासन के आरोहण बीपीओ सेंटर की प्रशंसा करते उन्होंने कहा कि यह एक रोजगार दिलाने की दिशा में यह एक सफल मॉडल है। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के संकेतकों पर कार्य के लिए प्रशिक्षण भी आयोजित करें।

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि शासन द्वारा जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किए जाने से शिक्षा की अधोसंरचना मजबूत हुई है। इसके साथ ही हिन्दी माध्यम विद्यालय भी प्रारंभ किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूनीसेफ एवं एम्स के सहयोग से मानपुर, मोहला एवं छुईखदान विकासखंड में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत सघन सुपोषण अभियान चलाया गया है।

नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के संबंध में जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के गिरीश कुर्रे ने बताया कि दूरस्थ आदिवासी अंचल में नि:शुल्क उच्च गुणवत्तायुक्त पैथोलॉजी सेवाएं उपलब्ध कराने हमर लैब की स्थापना की गई है, जहां 80 प्रमुख पैथोलॉजी जांच नि:शुल्क उपलब्ध होगी।  सहायक संचालक कृषि टीकम ठाकुर ने बताया कि खरीफ एवं रबी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लिए जाने किसानों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

लीड बैंक प्रबंधक अजय त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 9 हजार 772 हितग्राही तथा प्रधानमंत्री जनधन योजना में 82 हजार 246 हितग्राही, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 37 हजार 841 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा ने बताया कि जिले में 2200 कॉमन सर्विस सेंटर है जिनमें 1 हजार 385 सेंटर सक्रिय है। कुछ ग्राम पंचायतों में नेटवर्क कनेक्टीविटी की दिक्कत है। लेकिन सभी सीएससी के माध्यम से जिले के सभी ग्राम पंचायतों को कव्हर कर लिया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news