राजनांदगांव

मेयर-आयुक्त ने संक्रमण से बचाव को लेकर ली बैठक
31-Dec-2021 4:18 PM
मेयर-आयुक्त ने संक्रमण से बचाव को लेकर ली बैठक

पार्षदों ने भी दिए सुझाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप एवं ओमिक्रॉन की संभावना को ध्यान में रखते महापौर कक्ष में गुरुवार को महापौर हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में पार्षदों की बैठक आहुत की गयी। बैठक में महापौर एवं नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने वार्डवासियों को कोरोना से बचाने, सावधानी बरतने एवं वेक्सीन लगवाने के संबंध में पार्षदों से अपील की। पार्षदों ने कोरोना के खतरनाक चरण व ओमिक्रॉन से निपटने एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में पार्षदों से कहा कि हम लोग कोविड से अच्छी तरह से परिचित हैं। इसके कहर से हमने अपनों को खोया है। अभी जो ओमिक्रॉन आ रहा है वह बहुत खतरनाक है, यह एक के साथ सबको संक्रमित करता है। वैक्सीन के दोनों डोज लगाने पर भी यह अपनी चपेट में ले लेता है। हमें अपने-अपने वार्ड में संदेश देना है कि सब लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, समाजिक दूरी का पालन करे, स्वयं सावधानी बरतें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी सावधानी बरतने समझाईस दें। विशेष रूप से बच्चों का ध्यान रखे, क्योंकि छोटे बच्चों का वैक्सीन अभी नहीं आया है। वार्ड में जिन लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगाया है, उन्हें दूसरा डोज लगाने एवं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाया है, उन्हें वैक्सीन लगवाने प्रेरित करें। उन्होने पार्षदों से भी सुझाव देने कहा।

बैठक के प्रारंभ में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि देश-प्रदेश सहित शहर में कोरोना के बढ़ते केस एवं ओमिक्रॉन फैलने की संभावना को देखते महापौर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी है। उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा कोरोना की दूसरी लहर बहुत दर्दनाक थी। जिसमें अनेक लोगों ने अपनी जाने गंवाई है। वर्तमान में कोरोना पुन: बढ़ रहा है और ओमिक्रॉन का खतरा भी मंडरा रहा है, जिससे निपटने आप सभी पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में सावधानी बरतने अपील करें, मास्क लगाने, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने, कोरोना का वैक्सीन लगाने लोगों को प्रेरित करें। अपालन की स्थिति में 500 रुपए अर्थदंड संबंधित पर लगाने कहा गया है।

नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने सुझाव देते कहा कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर के समय लोगों को दवा के लिए भटकना पड़ रहा था, जिसे ध्यान में रखते नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो कोरोना संबंधी समस्या से अवगत होकर निराकरण करा सके।  

मधुकार वंजारी, गणेश पवारद्व अमीन हुड्डा, प्रभात गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण, पार्षदगण, नामांकित पार्षदगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news