धमतरी

स्कूलों में विद्यार्थियों की आंकलन परीक्षा शुरू
31-Dec-2021 4:55 PM
स्कूलों में विद्यार्थियों की आंकलन परीक्षा शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 दिसंबर।
आदिवासी विकासखंड नगरी के 342 प्राथमिक एवं 126 माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलने वाली कक्षा पहली से 8वीं तक के विद्यार्थियों का मिडलाईन आंकलन परीक्षा प्रारंभ हुई है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि मिडलाईन आंकलन परीक्षा में विकासखंड नगरी अंतर्गत संचालित  342 प्राथमिक शालाओं के 12723 तथा 126 माध्यमिक शालाओं के 8087 कुल 20810 विद्यार्थी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। संचालक राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर के द्वारा जारी निर्देशानुसार एवं समय सारणी अनुसार शिक्षा सत्र 2021-22 में हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के सभी शासकीय-अशासकीय प्राथमिक शालाओं में कक्षा पहली से पांचवी में अध्ययनरत बच्चों हेतु 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक एवं माध्यमिक शालाओं में कक्षा छटवीं से आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक मिडलाईन आंकलन परीक्षा आयोजित होगी।

बीईओ ने विकासखंड नगरी में मिडलाईन आंकलन परीक्षा के सुचारू क्रियान्वयन हेतु समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में राज्य शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् रायपुर से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अनुसरण कर निर्धारित समय-सारणी अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में  मिडलाईन आंकलन परीक्षा संपन्न कराने एवं मिडलाईन आंकलन की सघन मॉंनिटरिंग हेतु समस्त नोडल प्राचार्यों, संकुल शैक्षिक समन्वयकों एवं प्रधान पाठकों को निर्देशित किये हंै।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news