बालोद

यातायात नियमों का कड़ाई से कराएं पालन- एसपी
31-Dec-2021 6:07 PM
यातायात नियमों का कड़ाई से कराएं पालन- एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 31 दिसंबर। नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज र्तिकी द्वारा शहर के यातायात व्यवस्था के संबंध में अपने कार्यालय में थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारियों की मीटिंग लिया गया। शहर की यातायात से संबंधित समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। पूर्व में एसडीएम डौंडीलोहारा की अध्यक्षता में शहर में यातायात व्यवस्था के संबंध में मीटिंग हुई थी जिसके निर्देशो का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।

विगत कुछ दिनों से यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि नो एंट्री के समय का कुछ वाहन चालको द्वारा उल्लघंन किया जा रहा है, जिस पर थाना प्रभारी राजहरा एवं यातायात प्रभारी को नो-एंट्री का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस के द्वारा एमव्ही एक्ट की ज्यादा से ज्यादा कार्रवाही की जावे ताकि लापरवाह वाहन चालकों में भय उत्पन्न हों एवं यातायात नियमों का पालन हों।

कच्चे भानुप्रतापुर अंतागढ़ की तरफ से आयरन भरकर आने वाले कुछ वाहन चालको द्वारा शराब पीकर तेज गति से एवं लापरवाही पूर्वक चलाया जाता है ऐसे वाहन चालको पर कड़ाई से कार्रवाही किया जावे। ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटनाजन्य स्थानों पर सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने हेतु स्टॉपर लगवाये। राजहरा शहर में नगर पालिका एवं व्यापारी संघ राजहरा के सहयोग से सडक़ पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जावे। मींटिंग में यातायात प्रभारी बालोद नवल किशोर कश्यप, थाना प्रभारी डौंडी अनिल ठाकुर, थाना राजहरा से सहायक उपनिरीक्षक नंद किशोर सिन्हा व एन एल चौरसिया उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news