कांकेर

पांडेआटागांव ने खालेमुरवेंड को हराकर मारी बाजी
31-Dec-2021 6:10 PM
पांडेआटागांव ने खालेमुरवेंड को हराकर मारी बाजी

3 दिनी कबड्डी स्पर्धा में 21 टीमों ने लिया भाग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 31 दिसंबर। केशकाल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत  खुटपदर में स्थानीय युवा संगठन द्वारा त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें पांडेआटागांव ने खालेमुरवेंड को हराकर बाजी मारी।

इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की कुल 21 टीमों ने भाग लिया था। पांडेआठगांव और खालेमुरवेंड की टीम के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें 18 अंकों से पांडेआठगांव की टीम ने जीत हासिल की। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राशि 12000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 6000 रुपए व तृतीय पुरस्कार 3000 रुपए रखा गया था। जहां समस्त अतिथियों के हाथों से विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को पुरस्कार राशि एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य व भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विरेन्द्र महेश बघेल शामिल हुए, साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच हीरा सिंह नेताम ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के जनपद सदस्य रतीराम मरकाम, पूर्व जनपद सदस्य फगनू राम नेताम, आसाराम दीवान, मंगलसाय मंडावी, दिनेश मंडावी समेत समस्त पंच गण व गांव वरिष्ठजन शामिल हुए थे।  इस अवसर पर विरेन्द्र बघेल ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब जगह-जगह पर खेलकूद की प्रतियोगिताएं हो रही हैं, जिससे हमारे ग्रामीण क्षेत्र के नौजवान खिलाडिय़ों को मंच व मैदान और अवसर मिल रहे हैं, जिससे अपनी प्रतिभा को वह आगे ला रहे हैं। मैं सभी खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य कामना करता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news