बीजापुर

जिपं सदस्य नीना ने आंबा भवन का किया लोकार्पण, सडक़ का भूमिपूजन
31-Dec-2021 10:26 PM
जिपं सदस्य नीना ने आंबा भवन का किया लोकार्पण, सडक़ का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  31 दिसंबर।
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की सदस्य एवं जि़ला पंचायत सदस्य नीना रावतीया उद्दे ने तोयनार क्षेत्रवासियों को बड़ी सौग़ात देते हुए छ: लाख पैतालीस हजार की लागत से नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण व अपने निधि से 5 लाख की लागत से निर्मित होने मलगोड़ा से पेरमापारा को जोडऩे वाली 500 मीटर मुरमीकरण सडक़ का भूमिपूजन किया।

इस भवन के साथ साथ सडक़ के बनने से पारा वासियों को बारिश में निजात मिलेगी। तथा धनोरा पंचायत के आश्रित ग्राम मलगोड़ा के बच्चों को अपने पारा में ही शिक्षा मिलेगी।

भवन के लोकार्पण पश्चात नीना रावतीया उद्दे ने कहा कि राज्य में जब से कांग्रेस की सरकार व बीजापुर में विक्रम शाह मण्डावी के विधायक बनने के बाद लगातार जि़ले में विकास किया जा रहा है। ग्रामीणों की जो भी मूलभूत समस्यायें है उन समस्याओँ को मिलकर पूरा करेंगे।

श्रीमती उद्दे ने साल के अंतिम दिन ग्रामीणों के बीच पहुंचकर बीतते साल को विदाई देते हुए आने वाले नववर्ष की समस्त ग्रामवासियों को बधाई भी दी। इस दौरान जि़ला पंचायत सदस्य सन्तकुमारी मण्डावी, सरपंच हरिहर साहनी, सरपंच पापनपाल विजय कुडिय़ाम, उपसरपंच  विजय तम्बोली,मुखिया गंगा दादा, पुजारी पोरिया तेलम, पंच धनीराम बाकडे, पोट्टी राम पोंदी, तमल सिंह, गुरुवती हपका, कृष्णा मांझी, पटवारी सुमन शर्मा, सचिव संदीप दुर्गम, जि़ला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रवीण उद्दे के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news