बिलासपुर

कैदियों के बच्चों को नये साल का तोहफा, संभागायुक्त डॉ. अलंग की पहल पर आठ बच्चे पढ़ेंगे प्रतिष्ठित स्कूलों में
01-Jan-2022 6:06 PM
कैदियों के बच्चों को नये साल का तोहफा, संभागायुक्त डॉ. अलंग की पहल पर आठ बच्चे पढ़ेंगे प्रतिष्ठित स्कूलों में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 1 जनवरी।
बिलासपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों के 8 बच्चों को प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश दिलाया गया है। इनमें चार बालक व चार बालिकायें हैं, जिनकी उम्र 6 से 13 वर्ष है।

संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने बिलासपुर में कलेक्टर रहने के दौरान जेल परिसर में कैदियों के साथ रहने वाले बच्चों को अच्छे स्कूल में प्रवेश दिलाने की पहल शुरू की थी। वे हर वर्ष प्रयास करते हैं कि जेल के मुक्ताकाश में रहने वाले और जेल में बंद अपने पालक के साथ रहने वाले बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाया जाये। इसी कड़ी में उनके प्रयास से आठ बच्चों को इस वर्ष अच्छे स्कूलों में पढ़ने का अवसर मिला है।

ज्ञात हो कि सजायाफ्ता महिला कैदियों के बच्चे जिनकी उम्र 6 वर्ष से कम होती है वे बैरक में अपनी मां के साथ रह सकते हैं। जिनकी उम्र 6 वर्ष से अधिक हो जाती है उनका पालन पोषण जेल परिसर में स्थापित मुक्ताकाश में किया जाता है। इन बच्चों को आसपास के स्कूलों में शिक्षा प्रदान की जा रही थी। लेकिन डॉ. अलंग के प्रयास से इन बच्चों को अब उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश मिला है।

डॉ. अलंग की पहल पर छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में पढ़ने वाले 13 वर्षीय एक बालक को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल में प्रवेश दिलाया गया है। इसी तरह शिवाजी राव प्राथमिक शाला इमलीपारा बिलासपुर में कक्षा 5 वीं के 11 वर्षीय बालक, कक्षा तीसरी के 7 वर्षीय बालक, कक्षा पहली के 6 वर्ष के बालक, कक्षा चौथी की 8 वर्षीय बालिका व कक्षा पांचवीं की 9 वर्षीय बालिका को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश दिलाया गया है। इनमें से एक 6 वर्षीय बालक जेल में अपनी मां के साथ रहता था, वहीं अन्य बालक व बालिकायें मुक्ताकाश में रह रहे थे। मुक्ताकाश में ही रह रहीं 13 व 14 वर्षीय दो छात्रायें जो देवकीनंदन उच्चतर माध्यमिक शाला में पढ़ रही थीं, वे भी अब बर्जेश हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ेंगीं।

इन बच्चों के माता-पिता को आशा है कि इससे उनके बच्चे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे और अपने सपने पूरे करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news