बीजापुर

साल के पहले दिन नक्सलियों ने कई जगह काटी सडक़
01-Jan-2022 8:54 PM
साल के पहले दिन नक्सलियों ने कई जगह काटी सडक़

जवानों ने पाटा, तब गर्भवती पहुंची अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 1 जनवरी। 
जिले के कुटरु थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने 31 दिसंबर की रात और साल के पहले दिन कुटरु से करीब दस किलोमीटर दूर बेदरे जाने वाले मार्ग पर बड़े करकेली से बन्देपारा के बीच 14 जगहों से सडक़ काटकर मार्ग में यातायात बाधित कर दिया था। नक्सलियों ने यहां सडक़ पर बैनर पोस्टर और पांप्लेट भी जगह-जगह पर फेंके, जिसमें नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर गश्त के दौरान ग्रामीणों से मारपीट करने तथा महिलाओं पर अत्याचार करने के आरोप सहित बस्तर फाइटर में न शामिल होने की बात कही है।

कुटरु एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि नक्सलियों द्वारा बीती रात बड़े करकेली से बंदेपारा के बीच 14 जगहों पर सडक़ काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। मार्ग बंद होने की खबर के बाद  एसडीओपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में सुरक्षाबल के जवान की टीम मौके पर पहुंची और कटे सडक़ को पाट कर बंद मार्ग को बहाल कराया।

एसडीओपी के मुताबिक मार्ग अवरुद्ध होने से कुटरू अस्पताल लेकर जाने वाली एम्बुलेंस बेदरे की ओर फंस गई थी।

एम्बुलेंस में गर्भवती महिला थी, जिसे कुटरू अस्पताल लाया जा रहा था। मार्ग बंद होने से गर्भवती दर्द से कराह रही थी। महिला की पीड़ा को देखते हुए बेदरे और कुटरु थाना पुलिस ने एक घंटा के अंतराल में जेसीबी से सडक़ को पटवाया, जिससे बंद सडक़ बहाल हुई और गर्भवती मैनू मज्जी को समय रहते कुटरु अस्पताल पहुंचाया जा सका। कुटरू बेदरे मार्ग  पुलिस की मुस्तैदी से बहाल हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news