कांकेर

शराब का अवैध परिवहन, कार समेत चालक बंदी
01-Jan-2022 8:56 PM
शराब का अवैध परिवहन, कार समेत चालक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 1 जनवरी।
नए साल में पार्टी मनाने अवैध रूप से महाराष्ट्र ले जा रहे 50 लीटर अंग्रेजी शराब ंऔर परिवहन की जा रही कार को बांदे पुलिस ने जब्त कर लिया। परिवहनकर्ता युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस थाना बांदे को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार बांदे की ओर आने वाली एक काले रंग की कार में न्यू ईयर पार्टी मनाने महाराष्ट्र की ओर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। बांदे थाना से पुलिस स्टाफ मरोड़ा हाई स्कूल के पास एमसीपी  लगाकर चेक किया। एक काले रंग की कार क्र.एमएच 03 एएम 5445 बांदे की ओर से आ रही थी, उसे रोक कर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम समीर संजय झुरी (25) पेंड्री महाराष्ट्र का होना बताया। वाहन तलाशी करने पर पिछली सीट के पीछे की एक केबिन में छिपा कर रखे अवैध शराब 100 नग बियर मिला।  आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर 50 लीटर अवैध शराब व परिवहन की जारही कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। शराब व कार की  जुमला कीमत 2 लाख 15 हजार आंकी गई। पुलिस ने शराब और परिवहन में प्रयुक्त की जा रही कार को जब्त कर लिया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news