कांकेर

बच्चों ने नववर्ष पर देश का नाम रौशन करने ली शपथ
01-Jan-2022 9:06 PM
बच्चों ने नववर्ष पर देश का नाम रौशन करने ली शपथ

कांकेर, 1 जनवरी। पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने योग ध्यान मार्शल आर्टस के साथ नववर्ष का स्वागत  किया। इस अवसर स्कूल में योग ध्यान एवं मार्शल आर्ट के अभ्यास के साथ-साथ ड्राइंग, डिसप्ले बोर्ड डेकोरेशन एवं खेलकूद का आयोजन किया गया। ध्यान का अभ्यास ओउम् का उच्चारण करते हुये कराया गया। योग ध्यान करते हुये विश्व स्वास्थ्य समानता एवं विश्व बंधुत्व की कामना की गई। बच्चों ने  अपने जीवन को विश्व कल्याण के लिये समर्पित करने की शपथ लेते हुये अपने देश का नाम पूरे विश्व में रौशन करने की प्रेरणा ली। शिवम ठाकुर ने आत्म रक्षा के लिये मार्शल आर्टस अभ्यास कराया।

इस अवसर पर वेदांत, सोहेब, तनुश्री, असफिया, आस्था, इरफान, नाजिया, आर्यन, रिक्कु, तायबा, अंतरा, रोशनी, फिरदोश, अंजली, रोहन, मिनाल, बंदना, भार्गवी, सक्षम, हर्षिता, शिवम, शशांक, राशि, प्राची, सेजल, वैदेही, सफीना, गुलेश्वरी, हिमांशु, चेष्टा, निष्ठा, मधुसुदन, सोमी चावला, भावेश, आलिया बानो, जैनब, संजना, सरिता, सेजल, दिव्यांश, रूपेन्द्र, पूर्णजीत, अर्षिता, पल्लवी आदि बच्चों द्वारा नववर्ष, छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय एकता, सर्वधर्म सम्भाव थीम पर ड्राईंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं डिसप्ले बोर्ड डेकोरेशन किया गया।
 
नववर्ष के इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने में प्राचार्य रश्मि रजक, एडमिनिस्टेटर हरि गुलुगिरि मैनेजर योगेश रजक एवं शिक्षक प्रीति झा, कर्णा दुर्गा, पवित्र बढ़ाई, रूबीखान, प्रखर गंजीर, सृष्टि शर्मा, अवतार सिंग, दीपांजली गोगोई, हर्षित मण्डल, जया मिश्रा, योगेश्वरी बघेल, रोशन साहू, दिव्यानंद केसरी, दीपा व्यास, स्वाति गुप्ता, वर्षा रमानी, ममता रावल, शांतवनी सेनापति, शबाना परवीन, पी. मर्सी, सबीहा परवीन, मेघा सेवा, तीरथ साहू, रचना शर्मा, रितु शर्मा, अंकिता इक्का, प्रीति शर्मा, हिमायनी रजक, कृष्णापद, द्रोण निर्मलकर आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news