बिलासपुर

कोरोना संक्रमण में लगातार तेजी, 58 नए मरीज मिले
02-Jan-2022 3:44 PM
कोरोना संक्रमण में लगातार तेजी, 58 नए मरीज मिले

पूर्व मंत्री अमर के बाद पत्नी-बेटा भी संक्रमित, तखतपुर में एक साथ 11 मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 जनवरी।
जिले में कोरोनावायरस की रफ्तार दुगनी तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को जहां 31 मरीज संक्रमित मिले थे वहीं शनिवार को 58 नए पॉजिटिव मिले।

इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा 32 है, जबकि शेष पुरुष हैं। राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी के भी 5 कर्मचारी और मरीज संक्रमित पाए गए हैं।

कुछ दिन पहले संक्रमित हुए पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का परिवार भी इसकी चपेट में आ गया है। अग्रवाल के संक्रमित होने के बाद उनकी पत्नी शशि और बेटे राहुल ने अपना कोविड-19  टेस्ट कराया था। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

सिरगिट्टी और सिविल लाइन थाना के प्रभारी  भी पॉजिटिव पाए गए हैं। दोनों थानों में पदस्थ जवानों का भी कोविड-19 टेस्ट कराया गया है। इन दोनों थानों में प्रभारी अधिकारी बदल दिए गए हैं।

संक्रमण का विस्तार कस्बों और गांव में भी हो रहा है। तखतपुर में एक साथ 11 लोग संक्रमित मिले हैं। ये लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

इधर 15 से 18 साल के बच्चों को टीका लगाने के लिए पंजीयन का काम भी शुरू हो गया है। बच्चों का टीकाकरण पूर्व निर्धारित केंद्रों के अलावा उनके स्कूलों में भी किया जाएगा। टीकाकरण कल 3 जनवरी से शुरू हो रहा है। पहले दिन 55 सेंटर्स में टीके लगाए जाएंगे। जिले में एक लाख 16 हजार 143 किशोरों को टीका लगेगा।

ज्ञात हो कि जिले में अब तक 314 लोग विदेश से आ चुके हैं। सभी को 14 दिन क्वारंटीन पर रहने के लिए कहा गया था। इनमें से 210 लोगों की अवधि पूरी हो चुकी है। अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की ओमिक्रोन टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news