कोरबा

कोरबा में बढ़े कोरोना आकड़े, एक ही दिन में मिले 40 पॉजिटिव
03-Jan-2022 12:07 PM
कोरबा में बढ़े कोरोना आकड़े, एक ही दिन में मिले 40 पॉजिटिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 कोरबा, 3 जनवरी।
कोरबा जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ रहा है। रविवार को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 40 नए संक्रमित जिले में दर्ज हुए हैं। कटघोरा और कोरबा विकासखंड हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित हो रहा है। कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 14, कटघोरा शहरी से 4, कोरबा ग्रामीण से 1 और शहर क्षेत्र से 18 तथा पाली ब्लॉक से 3 संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 26 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं।

आज कटघोरा ब्लॉक के कावेरी विहार एनटीपीसी टाऊनशिप, कटघोरा वार्ड-3, गोयल चाल, वार्ड-14 कारखाना एरिया, सुभाष नगर दीपका, झाबर, छुरीकला वार्ड-6 व 7, कसनिया क्षेत्र से संक्रमित मिले हैं।
कोरबा विकासखंड में एमपी नगर, पावर इम्पिरिया, ईएसआईसी हॉस्पिटल, परसाभाठा बालको, एसईसीएल एजीएम कालोनी कोरबा, पथर्रीपारा, आरएसएस नगर, एमपी नगर विस्तार, मानिकपुर, टीपी नगर, साडा कालोनी बालको, ओम फ्लेट रामपुर, बीच बस्ती जामबहार से संक्रमित मिले हैं। पाली विकासखंड के ग्राम पहाडज़मड़ी, औराभाठा व अलगीडांड़ से भी संक्रमित दर्ज हुए हैं।
आज से 48 स्कूलो में विद्यार्थियों को लगेगी वेक्सीन
 

राज्य सरकार द्वारा 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक कार्रवाही सुनिश्चित कर 48 स्कूलों में स्थायी टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। कोवैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, पर्याप्त सीरिंज, हैण्ड सेनेटाइजर एवं मास्क, हब कटर एवं निडिल डिस्ट्रायर, गोपनीयता हेतु पर्दे या स्क्रीन की उपलब्धता, एनाफैलेक्सिस किट, टीकाकरण पश्चात उत्पन्न जैव चिकित्सकीय अपशिष्टों के प्रबंधन हेतु लाल व काले रंग के थैलों की उपलब्धता, कोविड-19 टीकाकरण एवं कोविड व्यवहार से संबंधित प्रचार-प्रसार सामग्री निगरानी कक्ष में टीकाकरण पश्चात कम से कम 30 मिनट प्रतिक्षा व निगरानी दल हेतु पर्याप्त स्थान होना चाहिए।
टीकाकरण पश्चात प्रतिकूल घटनाओं के प्रबंधन हेतु किट की उपलब्धता होनी चाहिए। यह सुनिश्चित किया जाए कि 15 से 18 वर्ष के समस्त लाभार्थी मास्क पहनकर ही टीकाकरण कक्ष में प्रवेश करें तथा अपनी पात्रता सुनिश्चित करने जन्मतिथि से संबंधी उचित दस्तावेज साथ लेकर आए।

 प्रत्येक विद्यालय आधारित कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में संभावित प्रतिकूल घटनाओं के उचित प्रबंधन हेतु चिकित्सा अधिकारी की उपलब्धता सुनिश्चित हो। लाभार्थी का टीकाकरण सिर्फ कोविड पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर 15 से 18 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news