बालोद

टीएस सिंह देव प्रभारी, इसलिए कोरिया में क्रॉस वोटिंग-अजय
03-Jan-2022 4:50 PM
टीएस सिंह देव प्रभारी, इसलिए कोरिया में क्रॉस वोटिंग-अजय

भारतीय जनता पार्टी आवासीय शिविर का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 जनवरी।
बालोद जिले के एक निजी आईटीआई केंद्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां शुरुआती सत्र में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने पहुंचे। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कोरिया में हुई क्रॉस वोटिंग को भूपेश बघेल का षड्यंत्र बताया। श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र को प्रमुखता से ले। यहां पर बैठक व्यवस्था स्वागत इत्यादि को लेकर चर्चा होती है तो यह जान ले की भाजपा को और जानने की आवश्यकता है, अटल जी कहते थे, मुझे सारे पद से हटा दो, कार्यकर्ता पद से कोई नहीं हटा सकता।

नगरी निकाय चुनाव के लिए विभिन्न जगहों पर मतदान आयोजित किया गया था। जिसको लेकर कोरिया में हुई क्रॉस वोटिंग पर चंद्राकर ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। पूरिया चुनाव के प्रभारी टीएस सिंह देव थे, इसलिए उन्हें गिराने के लिए वहां पर क्रॉस वोटिंग की गई है।

भूपेश बघेल ने लोगों को जानकारी दी थी कि सोनिया गांधी ने उन्हें छत्तीसगढ़ में उम्मीद लोन के हालात जानने के लिए फोन किए थे। जिस पर अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने इसलिए फोन नहीं किए थे कि छत्तीसगढ़ में ओमनी ग्राउंड का हाल कैसा है, बल्कि उन्होंने इसलिए फोन किए थे, उत्तर प्रदेश में पैसा भिजवाए हो कि नहीं और कितना भिजवाए हो शायद असम में कम भिजवाए थे, इसलिए वहां हार का सामना करना पड़ा।

हम सत्ता से बाहर होने के लिए लालायित थे
उन्होंने कहा की 2500 रुपए के धान खरीदी के बाद जो अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान होगा और जो पीढ़ी को नुकसान होगा। उसका अंदाजा कौन लगाएगा, किसान की बात करती है। कांग्रेस यहां 5 लाख कनेक्शन से 50 लाख तक ले गई। भाजपा आज लाखो आवेदन पेंडिंग हैं।

बालोद का दुर्भाग्य, जहां हुई आत्महत्या
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहां की सरकार गरीबों की हितैषी सरकार नहीं है, चाहती तो प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरा कराने के लिए कर्ज ले सकती है, परंतु उन्होंने कर्ज नहीं लिया और बालोद के लिए दुर्भाग्य की बात है कि आवास योजना को लेकर पहली बार यहां से आत्महत्या का मामला सामने आया है।

आयोजनों में हो भाजपा की सक्रियता
सांसद मोहन मंडावी ने कहा की हम एक परिवार हैं। सभी को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराने यहां पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ हमे आगे बढऩा है तभी पार्टी एकजुट होकर कार्य करना है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news