जशपुर

टीकाकरण के बाद बच्चे को बुखार आये, बदन दर्द करे तो घबराये नहीं
03-Jan-2022 5:27 PM
टीकाकरण के बाद बच्चे को बुखार आये, बदन दर्द करे तो घबराये नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 3 जनवरी।
15 से 18 वर्ष तक बच्चों का वैक्सीनेशन का कुनकुरी से शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के अवसर पर संसदीय सचिव यूडी मिंज ने बच्चों से कहा कि वैक्सीन लगाने से डरें नहीं।  देश में कोरोना के नए खतरे ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।  ऐसे में तेजी से संक्रमित करने वाले इस नए वैरिएंट से बचाव के लिए सरकार अलर्ट मोड़ पर आ गई है। ओमिक्रॉन की बढ़ती दहशत के बीच देश में कोरोना की तीसरी लहर से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। ऐसे में कोरोना से रोकथाम के लिए सोमवार को 15 से 18 वर्ष तक बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू।

इस अवसर आज पहला टीका लक्ष्मी बाई कक्षा 12 एवं दूसरा टीका महक परवीन कक्षा 12 को लगाया गया। एसडीएम रवि राही, मुख्य स्कॉउट आयुक हरिप्रसाद साय, सचिव स्काउट एवं गाइड कल्पना टोप्पो, जिला स्कॉउट संघ के पदाधिकारी, बीएमओ के कुजूर, बीपीएम एवं स्कूल के समस्त स्टॉफ उपस्थित थे।

बीएमओ के. कुजूर ने कहा कि स्कूलों के माध्यम से बच्चों का टीकाकरण हो रहा है, जिसमें बच्चों को कोवाक्सिन लगाया जा रहा है। टीकाकरण में सामान्य रूप से किसी बच्चे को बुखार आये या बदन दर्द करे तो वो घबराये नहीं। इससे डरने की जरूरत नई है यह सामान्य है। सभी को वैक्सीन लगेगा। इसके लिए जिले के सभी हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news