बीजापुर

जनपद सदस्य के उपचुनाव में सरिता से होगा सरिता का मुकाबला
03-Jan-2022 9:53 PM
जनपद सदस्य के उपचुनाव में सरिता से होगा सरिता का मुकाबला

 

जिपं के लिए कांग्रेस-भाजपा व जेसीसी समर्थित प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

नामांकन के अंतिम दिन तक 41 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 जनवरी।
आगामी 20 जनवरी को होने वाले पंचायत उपचुनाव में बीजापुर जनपद सदस्य का उपचुनाव दिलचस्प होगा। यहां भाजपा व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता से सरिता के बीच सीधा मुकाबला होगा। वहीं जिला पंचायत सदस्य के लिए त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 नेलसनार के जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी पार्वती कश्यप ने विधायक विक्रम मंडावी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम व बस्तर विकास प्राधिकरण की सदस्य व जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, वहीं जेसीसी समर्थित प्रत्याशी लक्ष्मण कडिय़ामी ने जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव के लिए नामांकन भरा है।

 बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 कैका में जनपद सदस्य उपचुनाव के लिए जहां कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सरिता अवलम ने पर्चा भरा है, तो वहीं इसी पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरिता कोरसा ने यहां से नामांकन दाखिल किया है। जनपद सदस्य के उपचुनाव के लिए यहां दो ही अभ्यर्थियों के पर्चा भरने से इनके बीच सीधे व दिलचस्प मुकाबला होने के आसार लग रहे हैं।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पंचायत उपचुनाव के लिए नाम निर्देशन के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच व पंच के कुल 41 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया हैं। इनमें बीजापुर जनपद पंचायत क्षेत्र से सरपंच के 1 पद के लिए 1 आवेदन व पंच के 7 पद के लिए पहले 4 और अंतिम दिन 3 आवेदन आये। इसी तरह जनपद पंचायत भैरमगढ़ क्षेत्र से पंच के 1 पद के लिए 1 आवेदन आये है।

 जनपद पंचायत भोपालपटनम क्षेत्र से सरपंच के 1 पद के लिए 2 आवेदन आये है। जबकि पंच के 10 पद के लिए पहले 5 व अंतिम दिन 3 आवेदन दाखिल हुए है। जनपद पंचायत उसूर क्षेत्र से सरपंच के 3 पद के लिए पहले 3 और अंतिम दिन 1 आवेदन भरा गया है। वही पंच के 13 पद के लिए  पहले 2 और अंतिम दिन 11 आवेदन दाखिल किए गए है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news