बिलासपुर

कोविड-19 के मामलों में फिर आई उछाल, मिले 133 केस, 6 कंटेनमेंट जोन और बने
04-Jan-2022 11:47 AM
कोविड-19 के मामलों में फिर आई उछाल, मिले 133 केस, 6 कंटेनमेंट जोन और बने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 जनवरी।
जिले में कोरोनावायरस ने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीते 24 घंटे के भीतर 133 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इतने मरीज एक ही दिन में पिछले साल मई महीने में मिले थे, जब दूसरी लहर की शुरुआत हो रही थी।

इन मरीजों का पता 2613 लोगों की जांच से चला है। 2 जनवरी को मिले 52 केस के मुकाबले यह दोगुने से भी अधिक है। अब ग्रामीण क्षेत्रों से भी के मामले आने लग गए हैं, जो बीते एक हफ्ते तक इक्के-दुक्के ही थे। बीते 24 घंटे में तखतपुर में 9, कोटा में 2, मस्तूरी में 2 तथा बिल्हा में 7 नए मरीज मिले हैं।

शेष मामले शहरी क्षेत्रों से हैं। शहर में इस बीच छह नए कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं। पहले भी 6 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए थे। मेडिकल इमरजेंसी के अलावा लोगों को अपने घरों से निकलने पर पाबंदी रहेगी। आवश्यक वस्तुओं को घर पहुंचा कर दिया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news