कोरिया

बिना वैक्सीन लगे जारी हो गया सर्टिफिकेट जांच कर कार्रवाई की मांग
04-Jan-2022 6:21 PM
बिना वैक्सीन लगे जारी हो गया सर्टिफिकेट जांच कर कार्रवाई की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 4 जनवरी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तेजी से वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करने पर जोर दिया जा रहा है। जिसके कई कई केंद्र निर्धारित किये गये है। इसी बीच ऐसी लापरवाही भी आ रही है जब कोई व्यक्ति को वैक्सीनेशन हुआ ही नहीं और उसके मोबाईल में सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कर दिये जाने का मैसेज भी प्राप्त हो रहा है। इसी तरह का एक मैसेज शहर के एक युवक के मोबाईल पर आया जबकि उसने वैक्सीनेशन ही नहीं कराया। मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार शहर के बाजार पारा निवासी अनमोल गुप्ता ने अपना वैक्सीनेशन कराने के लिए ऑन लाईन रजिस्टेऊशन कराया, जिसके बाद उसे 3 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे से  6 बजे के बीच जिला अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए मैसेज दिया गया। इस दिन सायं 5 बजे निर्धारित समय के भीतर जब अनमोल गुप्ता वैक्सीनेशन के लिए जिला अस्पताल पहुंचा तो वैक्सीनेशन सेंटर में कोई नहीं था और वह बिना वैक्सीनेशन के ही वापस अपने घर लौट आया। बाद में उसके मोबाईल में सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन किये जाने का मैसेज आ गया। तब अनमोल गुप्ता हैरान रह गया कि जब उसने वैक्सीनेशन कराया ही नहीं है तो फिर ऐसा मैसेज कैसे आ गया।

इस मामले में अनमोल के पिता अजय गुप्ता ने सोशल मीडिया में कलेक्टर कोरिया को संज्ञान के लिए संदेश वायरल करते हुए इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी इस तरह की गड़बड़ी सामने आ चुकी है जब पहला डोज लगवाने के बाद कोई दूसरा डोल लगवाया ही नहीं है और उनके मोबाईल में सेकेण्ड डोज सफलतापूर्वक होने का संदेश मोबाईल पर आ गया। इस तरह की गड़बड़ी से कई लोग बिना डोज लगवाये ही रजिस्टे्रशन के आधार पर वैक्सीनेशन पूर्ण होने का मैसेज आने से वास्तविक वैक्सीनेशन की जानकारी नहीं रहेगा। इस मामले में जॉच कर तकनीकी खामी को सुधार किये जाने की जरूरत है।

जिले में बढ़ रहे कोरोना के मरीज

कोरिया जिले में गत वर्ष के अंतिम माह से लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे है। नये साल में 3 जनवरी को जिले में 11 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव निकले जिनमें शहरी क्षेत्र चिरमिरी में ही अकेले 10 की संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले वही 1 पॉजिटिव बैकुठपुर शहर क्षेत्र में मिला। अब तक जिले में 17 एक्टिव केस है। इस तरह नये साल के पहले दिन से ही जिले में लगातार एक अंकों में 1 जनवरी तक पॉजिटिव मिल रहे थे, लेकिन 3 जनवरी को दहाई का आंकडा पार हो गया। क्रिसमस पर्व व नये साल के जश्न के कारण पॉजिटिव प्रकरण आने लगे है। वही नये वर्ष में पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड बेकाबू है, जहॉ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है और न ही लोग मास्क का उपयोग कर रहे है। प्रशासन द्वारा लोगो को कोविड 19 नियमों का पालन करने की लगातार हिदायत दी जा रही है, बावजूद इसके लोग लापरवाह बने हुए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news