कोरिया

स्वामी आत्मानंद स्कूल चिरमिरी में 37 बच्चे पॉजिटिव
04-Jan-2022 8:48 PM
स्वामी आत्मानंद स्कूल चिरमिरी में 37 बच्चे पॉजिटिव

मेडिसिन किट के साथ भेजा गया होम आइसोलेशन पर, स्कूल सील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 4 जनवरी।
स्वामी आत्मानंद स्कूल में कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा  स्कूल में आज सभी 247 बच्चों की जांच की गई, जिसमें 37 बच्चे संक्रमित पाए गए। सभी बच्चों को मेडिसिन किट के साथ 14 दिनों के होम आइसोलेशन में भेजा गया है। इसके साथ ही स्कूल को सील किया जा रहा है।

स्वामी आत्मानंद स्कूल में 37 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर श्याम धावड़े ने सीईओ जिला पंचायत एवं सीएमएचओ को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत ने स्वामी आत्मानंद स्कूल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
 
जिला प्रशासन की सक्रियता से रीजनल हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गयी हैं। सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत ने सीएमएचओ के साथ रीजनल हॉस्पिटल पहुंचकर सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने गोदरीपारा में बनाये गए कन्टेनमेंट ज़ोन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी पहुंचकर स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी सुविधाएं दुरुस्त करने और चिकित्सकों को ऑन कॉल उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री धावड़े ने स्वास्थ्य विभाग को सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिये हैं, जिससे बच्चों एवं उनके परिजनों को किसी तरह की समस्या न हो। उन्होंने एसडीएम एवं नगरनिगम आयुक्त को भी कन्टेनमेंट ज़ोन का लगातार निरीक्षण करने और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news