सुकमा

विस्फोटक के साथ 2 नक्सल आरोपी गिरफ्तार
04-Jan-2022 10:20 PM
विस्फोटक के साथ 2 नक्सल आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 4 जनवरी।
थाना चिंतागुफा अंतर्गत चिंतागुफा व बुरकापाल मध्य टी-पाईंट के पास जंगल में जिला पुलिस बल, एसटीएफ एवं 150वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से 2 नक्सल आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपियों से विस्फोटक सामान बारमद किए गए। दोनों विगत् 5-6 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय थे।

सुकमा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना चिंतागुफा से उनि. अशोक यादव थाना प्रभारी चिंतागुफा के जिला बल व एसटीएफ का बल एवं कैम्प बुरकापाल से कमाण्डेन्ट राजेश यादव के हमराह 150 वीं वाहिनी सीआरपीएफ का बल एरिया डोमिनेशन हेतु बुरकापाल-टी पाईंट की ओर रवाना हुये थे। टी-पाईंट के पास जंगल क्षेत्र में 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को आते हुये देखकर झाडिय़ों का आड़ लेकर भागने व छुपने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पूछताछ करने पर अपना नाम हेमला हड़मा (24) गोगुण्डा थाना केरलापाल, हेमला नंदा (25) गोगुण्डा थाना केरलापाल का होना तथा प्रतिबंधित माओवादी संगठन में वर्ष 2016 से मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताये।

 दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2020 में बुरकापाल के पास सुरक्षाबलों को जान से मारने की नीयत से आईईडी लगाये थे, जिसे सुरक्षाबलों द्वारा उक्त आईईडी को बरामद कर विस्फोट किया गया था तथा 1 आईईडी व विस्फोट पदार्थ को पत्थर के नीचे जमीन में दबाकर रखना बताया। घटना के संबंध में थाना चिंतागुफा में धारा 307, 120 (बी) भादवि. 4, 5 वि.प.अधि. प्रकरण दर्ज है।

आरोपियों के निशानदेही पर 1 टिफिन बम लगभग 5 किग्रा. का वजनी, 2 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर 2 मीटर, 2 जिलेटिन रॉड को बरामद किया गया। आरोपियों व बरामद सामग्री को थाना लाकर वैधानिक कार्रवाई करते हुये नक्सल आरोपियों को3 जनवरी को गिरफ्तार कर आज 4 जनवरी को न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news