दन्तेवाड़ा

अपूर्ण कार्यों को करें पूर्ण-कलेक्टर
04-Jan-2022 10:51 PM
अपूर्ण कार्यों को करें पूर्ण-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 4 जनवरी।
इंद्रावती नदी के उस पार की पंचायतो में आंगन बाड़ी केंद्रोंं स्कूल व सुपोषण केंद्र शत-प्रतिशत संचालन हेतु कलेक्टर दीपक सोनी ने समय-सीमा की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बीते दिनों छिंदनार में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टोरेट के डंकिनी सभाकक्ष में दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक में संपर्क सेल से प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने भुगतान राशियों के सबंध में जानकारी लेते हुए सबंधित विभागों को जल्द ही भुगतान करने को कहा। बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए खाद के क्रय, विक्रय, गौठान के प्रगति व पैरादान के सबंध में जानकारी ली। समर्थन मूल्य पर रागी, कोदो, कुटकी की खरीदी सहित धान का उठाव, बारदाना की उपलब्धता आदि के सबंध में जानकारी लेते हुए मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। लेयर बर्ड्स के सबंध में जानकारी लेते हुए प्रदाय किये गए कडक़नाथ चूजा से हितग्राहियों को प्राप्त आमदनी के सबंध में समीक्षा की। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को तेजी लाने के निर्देश दिए।

अपूर्ण कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news