कोरिया

कोरिया में कोरोना के बढ़ रहे आंकड़े, धारा 144 लागू
05-Jan-2022 4:38 PM
कोरिया में कोरोना के बढ़ रहे आंकड़े, धारा 144 लागू

एक भी ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि नहीं- कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 5 जनवरी।
कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में 4 जनवरी को कोरोना विस्फोट हुआ। यहां एक ही दिन में 58 कोरोना पॉजिटिव मिले, वहीं यहां संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शिक्षक व छात्र छात्राओं सहित 37 कोरोना पॉजिटिव जांच में पाये गये। जिसके बाद कलेक्टर श्याम धावड़े और जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत ने प्रेस कांफ्रंेस कर स्थिति की पूरी जानकारी मीडिया को दी।

जानकारी के अनुसार चिरमिरी में संचालित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्राचार्य-शिक्षक सहित कुल 37 कोरोना जांच में पॉजिटिव आये हैं। यहां के विद्यालय में 247 बच्चों की कोरोना जांच की गयी, जिसमें 35 कोरोना पॉजिटिव पाये गये। सभी बच्चों को मेडिसिन किट के साथ 14 दिनों के होम आईसोलेशन में भेज दिया गया।

बताया जाता है कि विद्यालय में पहले शिक्षक पॉजिटिव पाये गये थे, जिसके बाद विद्यार्थियों की जांच की गयी, तो विद्यालय में कोरोना विस्फोट हो गया। नये साल में यह सबसे बड़ा आंकडा सामने आया है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भारी संख्या में एक साथ बच्चों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय को सील कर दिया गया है और प्रभावित बच्चों का उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को चिरमिरी में आत्मानंद विद्यालय में 35 पॉजिटिव मिलने के साथ ही क्षेत्र में कुल 58 की संख्या में पॉजिटिव प्रकरण सामने आया, वहीं इस दिन मनेंद्रगढ़ में दो पॉजिटिव पाये गये। नये साल में धीरे-धीरे कोरोना सक्रमण बढ़ता दिखाई  दे रहा था लेकिन अचानक आत्मानंद स्कूल में बड़ी संख्या में विद्यार्थी कोरोना पॉजिटीव मिलने के बाद प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गयी है।

ओमिक्रान का एक भी मामला कोरिया में अब तक नहीं
इस संबंध में कलेक्टर कोरिया श्याम धावड़े ने बताया कि कोरिया जिले में अभी तक एक भी  कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन का मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने बताया कि हमने सैंपलों को भुवनेश्वर भेजा है, जहां ओमिक्रॉन की जांच की जाती है। जांच रिपोर्ट के बाद ही इसका पता चल सकेगा। फिलहाल कोरिया में अब तक एक भी ओमिक्रॉन का मामला सामने नहीं आ पाया है।

तैयारियों का जायजा लिया अफसरों ने
जिला प्रशासन की सक्रियता से रीजनल हास्पिटल और साुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गयी है। सीईओ जिला पंचायत कोरिया ने सीएमएचओं के साथ रीजनल हास्पिटल पहुंच कर सभी जरूरी तैयारियॉ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।  उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमिरी पहुंचकर स्वास्थ्य अधिकारियों को भी सुविधाएॅ दुरूस्त करने और चिकित्सकों को ऑन कॉल उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है।

प्रशासन ने जारी किया कोविड नियं़त्रण हेतु दिशा निर्देश  
कोरिया जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरिया ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है, साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा निर्देश जारी किये गये।

जारी निर्देश के अनुसार  जिले की सीमा में किसी भी प्रकार के जुलूस, आयोजन, सार्वजनिक समारेाह, रैली, सामाजिक सांस्कृति व धार्मिक समारोह, खेलकूद आदि से संबंधित वृहद आयोजन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिले के अंतर्गत सभी मॉल, होल सेल दुकान, जिम, सिनेमा हॉल, हॉटल, रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, मैरिज हाल आगामी आदेश तक एक तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे। वैवाहिक आयोजनों मे 100 अधिकतम तथा अंत्येष्टी, दशगात्र आदि कार्यक्रम में कम से कम  50 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे। रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियां  को रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर  72 घंटे के भीतर कोरोना टेस्ट आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा, अन्यथा स्टेशन पर कोरोना जांच हेतु सैंपलिंग की जायेगी और रिपोर्ट आने तक स्टेशन पर ही क्वारंटीन होना होगा।

दूसरे राज्यों से जिले में प्रवेश करने वालों को कोरोना वायरस संक्रमण की संभावना को देखते हुए सीमा नाके पर रेंडम जांच हेतु आवश्यक व्यवस्था होगी। समस्त दुकान संचालक एवं ग्राहक व्यवसाय के दौरान मास्क का उपयोग करेंगे। उल्लंघन करने पर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news