गरियाबंद

मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जुर्माना
05-Jan-2022 5:30 PM
मास्क न पहनने वालों के खिलाफ  जुर्माना

नवापारा-राजिम, 5 जनवरी। नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा के नेतृत्व में पालिका कर्मचारियों द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण रोकथाम हेतु मंगलवार को नगर पालिका भवन के पास मास्क न पहनने वाले और लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ  चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 43 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 4300 रूपये की राशि चालान के रूप में वसूली की गई। साथ ही साथ लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया गया।

पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना का संक्रमण का नया स्वरुप बेहद ही घातक है, अगर हम लापरवाही बरतेंगे तो इसका गंभीर परिणाम हमें भुगतना पड़ सकता है। अत: आज पालिका की कोरोना संक्रमण नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु गठित समिति द्वारा बिना मास्क वाले व्यक्तियों के खिलाफ चलानी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लोगों से निवेदन किया की लोग इस बीमारी से बचने के लिए पुन: पहले की तरह जागरूक बने। मास्क अनिवार्य रूप से पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पालिका अध्यक्ष मध्यानी ने भी नगरवासियो से अपील करते हुए कहा कि आप सभी मास्क जरूर पहने, कोरोना संक्रमण के भयंकर प्रकोप के चलते हमने अपनों को खोया है। केवल जागरूकता ही इस बीमारी का बचाव है। लोग वर्तमान में कहीं भी बाहर की यात्रा करने से बचे।

कार्रवाई  में मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, नोडल अधिकारी अतीक खान, राजस्व निरीक्षक मनीष निषाद, सहायक राजस्व निरीक्षक खेमन दीवान, नटवर साहनी, चंद्रकांत मिश्रा, बसंत साहनी, बिसहत राम यादव व गोपीराम साहू सहित पालिका के कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news