गरियाबंद

योग करने से शरीर स्वस्थ और निरोगी-मध्यानी
05-Jan-2022 5:32 PM
योग करने से शरीर स्वस्थ और निरोगी-मध्यानी

सात दिनी नि:शुल्क योग शिविर का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जनवरी।
नगर के सामाजिक संस्था वाईएसएस टीम के द्वारा चल रहे सात दिवसीय निशुल्क योग शिविर का सोमवार को समापन हुआ। समापन अवसर के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, अध्यक्षता वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजेंद्र गदिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, सिद्धेश्वरानंद महारा, पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा उपस्थिति थे।

इस अवसर पर श्री मध्यानी ने कहा कि योग हमारी प्राचीन व्यायम पद्धति है। योग करने से शरीर स्वस्थ और निरोगी रहता है। तभी तो योग को समूचे विश्व में स्वीकार किया है। एक स्वस्थ शरीर में स्वस्थ विचारों का भंडार होता है। समूचे विश्व में योग को स्थापित करने में योग गुरु बाबा रामदेव का योगदान काफी अतुलनीय है। श्री मध्यानी ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था को हर संभव मदद करने की बात कही।

पतांजलि योग समिति अभनपुर से नवीन शर्मा की अगुवाई एवं लाकेश निर्मलकर की विशेष उपस्थिति में योग मंच पर ही यज्ञ (हवन )का नियमित अनुष्ठान भी होता रहा।  पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योगाचार्य लालजी साहू ने योग कराया।

संस्था के अध्यक्ष अजय गोयल ने कहा कि हमारी टीम के द्वारा अनेक प्रकार के नेक कार्य आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य अजय गोयल, कौशल अग्रवाल, प्रदीप बंगानी, अभिजीत चौधरी, मुरली गोयल, पायल बाफना, कृष्णा भाटिया, हेमंत येशानी, संभव बाफना, तुषार येशानी सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में संस्था द्वारा अतिथियों, योग साधकों एवं पत्रकारों का श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news