कोरिया

फिटनेस टेस्ट और ट्रायल के आधार पर होगा सीनियर क्रिकेट खिलाडिय़ों का चयन
05-Jan-2022 6:21 PM
फिटनेस टेस्ट और ट्रायल के आधार पर होगा सीनियर क्रिकेट खिलाडिय़ों का चयन

फिटनेस और ट्रायल की तिथि घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 5 जनवरी। बीसीसीआई के निर्देश पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा आने वाले सत्र की घोषणा कर दी गई है जिसमें सीनियर डेज मैच हेतु अंतर्जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन संभावित तिथि 29 जनवरी से 12 फरवरी के मध्य किया जाएगा।

जिला क्रिकेट संघ कोरिया के सचिव नरेंद्र सिंह रैना (बंटी) ने जानकारी देते हुए बताया कि सीनियर वर्ग के सभी खिलाडिय़ों का फिटनेस टेस्ट और ट्रायल के आधार पर टीम का चयन किया जाएगा। फिटनेस 15 जनवरी की सुबह 10 बजे से आमाखेरवा ग्राउंड मनेंद्रगढ़ में जांच समिति के सदस्य विनोद जायसवाल और नरेंद्र सिंह रैना के द्वारा खिलाडिय़ों का परीक्षण किया जाएगा। अगले दिन 16 जनवरी की दोपहर 12 बजे से आमाखेरवा ग्राउंड मनेंद्रगढ़ में खिलाडिय़ों का बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के आधार पर ट्रायल लिया जाएगा। ट्रायल के चयनकर्ता हेतु वरिष्ठ खिलाड़ी विनोद जायसवाल, विजेंद्र मौर्य, गुरमीत सिंह और नरेंद्र सिंह रैना को मनोनीत किया गया है।  सीनियर वर्ग के सभी खिलाडिय़ों को स्वयं का क्रिकेट किट लाना होगा व सफेद ड्रेस में आना होगा। सभी को अपना रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से पूर्ण कराना होगा। उन्हीं खिलाडिय़ों का फिटनेस व ट्रायल होगा जिन्होंने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूर्ण कराया होगा। वहीं बीसीसीआई के नियमानुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सभी खिलाडिय़ों को अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पिछले 6 वर्षों की मार्कशीट, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, वर्तमान में खींची हुई फोटो, कोरोना टीकाकरण का फाइनल सर्टिफिकेट का होना आवश्यक है साथ ही कोरोना के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है। संघ के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों से ट्रायल में शामिल होने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news