राजनांदगांव

नए साल का जश्न मनाने की धान कट्टों की चोरी
06-Jan-2022 2:48 PM
नए साल का जश्न मनाने की धान कट्टों की चोरी

23 धान के कट्टे समेत चार युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
नए साल का जश्न मनाने के लिए एक किसान के 23 धान के कट्टे को चोरी करने के आरोप में ठेलकाडीह पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। धान के कट्टे की चोरी करने के बाद युवकों ने एक किराना व्यवसायी के साथ सौदा कर बेच दिया। उससे मिली रकम को युवाओं ने नए साल के जश्न में खर्च कर दिया। किसान की शिकायत के बाद ठेलकाडीह थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने मामले की छानबीन करते आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी भिलाई के बिरेन्द्र चंद्रवंशी का देवडोंगर में 7 एकड़ पुस्तैनी खेती है। जिसमें धान की फसल कटाई के बाद 84 कट्टे के उपज को रखा था। इस दौरान 31 दिसंबर की रात को 23 कट्टों की चोरी हो गई। शिकायतकर्ता ने चोरी की घटना के संबंध में ठेलकाडीह पुलिस से शिकायत की। सूचना के बाद हरकत में आकर पुलिस ने मामले की छानबीन की, जिसमें पता चला कि देवडोंगर के युवकों मुकेश कुमार धु्रव, सहदेव मंडावी, योगराज मंडावी और रूपेश नेताम ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पूछताछ के लिए पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया। आरोपियों ने वारदात को स्वीकार करते बताया कि चंवरढाल के किराना व्यवसायी महेश कुमार वर्मा को 25 हजार रुपए में कट्टे बेच दिए गए। पुलिस ने सूचना के आधार पर किराना व्यवसायी के पास से चोरी के उपज को बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते सभी को जेल भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news