राजनांदगांव

वैक्सीनधारी विद्यार्थियों को महापौर से मिला उपहार
06-Jan-2022 2:54 PM
वैक्सीनधारी विद्यार्थियों को महापौर से मिला उपहार

वैक्सीन के लिए जागरूकता लाने मेयर की पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए महापौर हेमा देशमुख ने गुरुवार को उपहार बांटे। महापौर दरअसल इस अभियान के प्रति जागरूकता लाने के इरादे से सामने आई है। महापौर के इस पहल की चहूंओर सकारात्मक चर्चा हो रही है।

स्थानीय महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में वैक्सीन लगवाने के बाद महापौर ने विद्यार्थियों को उपहार भेंट किया। वहीं वैक्सीन लगाने वाले विद्यार्थियों में टीका लगाने और उपहार मिलने से दोहरी खुशी हो रही है। इधर शहर के अलग-अलग स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण जारी है। अब तक जिले में 48 हजार से अधिक बच्चों ने टीका लगवा चुके हैं। इधर महापौर हेमा देशमुख भी बच्चों और उनके पालकों से कोरोना संक्रमण से बचने टीकाकरण में हिस्सा लेने का आह्वान किया है।

इधर जिला प्रशासन ने भी कोविड-19 के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते आवश्यक प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत रैली, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं खेलकूद आदि वृहद आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया है। इसके अलावा रेल्वे स्टेशन और सीमा क्षेत्रों में कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया है। साथ ही लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने अपील की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news