राजनांदगांव

स्वर्णिम विजय दिवस में वीर शहीदों को किया याद
06-Jan-2022 5:55 PM
स्वर्णिम विजय दिवस में वीर शहीदों को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जनवरी। भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन द्वारा गत् दिनों स्वर्णिम विजय दिवस मनाया गया। इसमें सन 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध में भारत माता के वीर सपूतों की वीरता ने जो हिंदुस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाई, उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि भी दी गई।

गत् 16 दिसंबर को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम में उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन व अध्यक्षता महापौर हेमा देशमुख ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रम कर्मकार एवं सन्निर्माण मंडल अध्यक्ष सुशील सनी अग्रवाल, युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र उदय मुदलियार एवं मॉर्निंग स्पोर्टस क्लब अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह चौहान शामिल हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भूतपूर्व सैनिक कल्याण संगठन द्वारा अतिथियों से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया गया। तत्पश्चात कार्यकम में उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान गाकर वीर शहीदों को याद किया। तत्पश्चात संगठन के सदस्यों  एवं उनके परिजनों द्वारा विजय दिवस में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।

अतिथियों ने संगठन के परिजनों को सफल आयोजन के लिए उपहार मोमेन्टो, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन, महापौर हेमा देशमुख एवं वीरेन्द्र चौहान ने संगठन के सदस्यों को मोमेन्टो एवं शील्ड देकर शुभकामनाएं दी। साथ ही संगठन के अध्यक्ष, सचिव द्वारा अतिथियों को शील्ड, मोमेन्टो एवं शाल, श्रीफल  देकर धन्यवाद ज्ञापित करते आभार जताया। सैनिक कल्याण संगठन की ओर से समिति के उपाध्यक्ष दिलीप चंद्राकर द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news