बिलासपुर

मोदी शासनकाल में जूते चप्पल भी हुए लोगों की पहुंच से बाहर
06-Jan-2022 6:01 PM
मोदी शासनकाल में जूते चप्पल भी हुए लोगों की पहुंच से बाहर

जीएसटी दर में वृद्धि के विरोध में व्यापारियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा

बिलासपुर, 6 जनवरी। केंद्र सरकार की ओर से जूते- चप्पल पर जीएसटी दर में वृद्धि की गई है। इसका व्यापारी वर्ग हर जगह लगातार विरोध कर रहा है। शहर में भी बिलासपुर होलसेल शू चेंबर, बिलासपुर फुटवियर निर्माता संघ  और बिलासपुर चिल्हर फुटवियर विक्रेता संघ ने नगर विधायक शैलेष पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा जूते- चप्पलों पर जीएसटी में दर वृद्धि को गलत व निराधार बताया।

नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी टैक्स प्रेमी है देश की जनता पहले ही पेट्रोल डीजल रसोई गैस की महंगाई से परेशान हैं और अब जीएसटी वृद्धि दर से समस्त फुटवियर व्यापारी नाराज हैं। एक हजार रुपये तक के जूते- चप्पल का उपयोग विद्यार्थी, ग्रामीण के साथ ही निम्न व मध्यम श्रेणी के लोग करते हैं। जीएसटी दर बढ़ने से इसका सीधा असर देश की गरीब जनता पर पड़ेगा। साथ ही थोक व चिल्हर व्यापारियों को भी नुकसान झेलना पड़ेगा। केंद्र सरकार को इस आदेश को वापस लेना चाहिए।

ज्ञापन देने के दौरान रमेश कुमार गंगवानी, प्रभाकर मोटवानी, सचिव शिवकुमार गंगवानी, इंद्र गुरबानी, श्रीचंद दयालानी, मनीष मोटवानी, पप्पी मखीजा सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news