राजनांदगांव

नांदगांव की बेटियों ने बेसबॉल में दिलाया रजत पदक
06-Jan-2022 6:01 PM
नांदगांव की बेटियों ने बेसबॉल में दिलाया रजत पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जनवरी। पाली राजस्थान में आयोजित क्लब नेशनल में चैलेंजर्स बेसबॉल क्लब की महिला टीम ने हिस्सा लेते प्रतियोगिता में दूसरे स्थान में रहकर रजत पदक प्राप्त किया।

पांच दिनों तक चली स्पर्धा में चैलेंजर्स क्लब राजनांदगांव पुल की टॉप टीम बनी और उनका सेमीफाईनल मुकाबला चंडीगढ़ से हुआ। इसमें राजनांदगांव के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन शानदार रहा। चंडीगढ़ को 10-1 से हराकर फाईनल में प्रवेश किया।

फाईनल मुकाबला दोस्ताना टीम बिलासपुर बेसबॉल क्लब के साथ था। जिसमें चैलेंजर्स क्लब ने पहले दो इंनिग में बढ़त बना चुकी थी, लेकिन  मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।  चैलेन्जर्स राजनांदगांव की ईशा यादव को बेस्ट कैचर का अवार्ड मिला।

रजत पदक प्राप्त खिलाडिय़ों का सम्मान एवं आशीर्वाद प्रदान करने छत्तीसगढ़ सॉफ्ट बेसबॉल के अध्यक्ष भावेश बैद भी पहुंचे। कोच ओमान तंबोली ने बताया कि खिलाडिय़ों की 45 दिनों की मेहनत है। जिसमें उसका इस प्रतियोगिता में इन्हे रजत पदक प्राप्त हुआ है। संघ के कोषाध्यक्ष कृष्णा तिवारी, सुयश बाजपेयी, ईश्वर महोबिया, गुड़वंत सिन्हा, सतीष श्रीवास्तव, श्रेयश चंद्राकर, नोविश साहू सहित सभी सदस्यों ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news