राजनांदगांव

जेनेरिक दवाई दुकान बाजार से दूर खोलने पर मार्केटिंग में कमी
06-Jan-2022 6:06 PM
जेनेरिक दवाई दुकान बाजार से दूर खोलने पर मार्केटिंग में कमी

सीएम ने किया था दुकान का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 6 जनवरी। छग शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना आधे से कम दामों पर जनसामान्य को अंग्रेजी दवाओं को उपलब्ध कराना एक सफल योजना है। इस योजना का शुभारंभ गंडई में 3 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर हुआ था। गंडई में उक्त दुकान को रावनभाठा स्थित निकाय के एक भवन में खोला गया है। चंूकि उक्त भवन ऐसे जगह पर स्थित है, जो मुख्य मार्ग से नजर नहीं आता है, जहां अन्य किसी प्रकार का कोई दुकान नहीं है। जिसके चलते उक्त योजना गंडई में बहुत ज्यादा सफल हो, इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती है।

आज गंडई एक जंक्शन है। सभी दिशाओं से लोगों का आना-जाना लगा रहता है। उक्त दुकान को बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय या मुख्य बाजार के आसपास या शासकीय हॉस्पिटल में खोला जाता तो गंडईवासियों सहित दूर दराज से आने जाने वाले नागरिक भी इस योजना का फायदा उठा पाते।

दवाई दुकान में काम कर रहे व्यक्तियों से जानकारी लेने पर पता चला कि शासन ने अंग्रेजी दवाई पर इस दुकान में 55 प्रतिशत का छूट दिया है। सर्जिकल सामानों में 40 से 55 प्रतिशत की छूट दिया गया है। हर्बल दवाइयों पर कोई छूट नहीं है। वहीं दुकान में कुछ मेल सामान के रूप में न्यूट्रिशयल सामान भी लाकर रखा गया है, जिस आंशिक छूट है। दुकान खुले अभी कुछ ही दिन हुआ है, इसलिए अभी दवाइयों की उपलब्धता पूर्ण नहीं है, परंतु बताया जा रहा है कि जल्द ही सभी दवाइयों उपलब्ध हो जाएगा।

नगर पंचायत गंडई सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने कहा कि 1 से 2 माह में उक्त जेनेरिक दवाई की दुकान को निकाय द्वारा बनाए गए अन्य जगह, जहां पर सभी आसानी से पहुंच सके, पर व्यवस्थित किया जाएगा। जिस जगह में अभी संचालित हो रहा है। कुछ शिकायतें आई है। जिसको लेकर पुलिस विभाग को भी सूचित किया गया है। स्वास्थ्य को लेकर प्रशासन का यह एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे लोगों को महंगी दवाइयों से राहत मिलेगी। लोग इस योजना का लाभ जरूर लें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news