गरियाबंद

छोटे-छोटे मैच खेल कर ही बड़े खिलाड़ी बनते हैं-जनपद सभापति
06-Jan-2022 6:07 PM
छोटे-छोटे मैच खेल कर ही बड़े खिलाड़ी बनते हैं-जनपद सभापति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 6 जनवरी। ग्राम पेण्ड्रा में हैप्पी युवा क्रिकेट क्लब एवं समस्त ग्रामवासी के तत्वावधान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में जनपद सभापति अर्चना साहू उपस्थित थीं।

इस अवसर पर साहू ने कहा कि ठंड के इस मौसम में खेलकूद बहुत जरूरी है। गांव में क्रिकेट का खुमार देखने को मिलता है ऐसे आयोजक से शरीर तंदुरूस्त रहता व छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने सभी खिलाड़ी व आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण मैच को कभी छोटे न समझे। इसी छोटे प्रतियोगिता से ही बड़े खिलाड़ी बनते है। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी झारखंड रांची से है। जिसे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने का सौभाग्य मिला। हमें भी लक्ष्य बनाकर दिल से खेल खेलना चाहिए। साथ ही खेल से हमारा शरीर स्वस्थ व निरोगी बना रहता है। खासकर क्रिकेट खेल में हर तरह के प्राणयाम योग हो जाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गांव के सरपंच पवन खरे ने खिलाडिय़ों के हौसला बढ़ाते हुए नव वर्ष की बधाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सभापति  अर्चना डॉ. दिलीप साहू एवं अतिथियों द्वारा मां भारती की पूजन कर रिबन काट कर किया गया। कार्यक्रम में जिला साहू संघ महासचिव डॉ दिलीप साहू, ग्रामीण अध्यक्ष हिरामन साहू, उपसरपंच तुलसी साहू, अंगा साहू, पुरषोत्तम धु्रव, श्यामलाल निषाद, कुन्ती बाई, गीता बाई, मथुरा साहू, रेखराम घृतलहरे, हैप्पी क्रिकेट टीम के अध्यक्ष त्रिलोकी यादव, किरण साहू, डोमेश साहू, गुशलशन निषाद, पंकज साहू, विवेक धु्रव आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news