राजनांदगांव

पीएम आवास में 14 परिवारों का बेजा कब्जा, खाली करने पर केरोसीन डालकर जलने की दी धमकी
06-Jan-2022 6:08 PM
पीएम आवास में 14 परिवारों का बेजा कब्जा, खाली करने पर केरोसीन डालकर जलने की दी धमकी

निगम आयुक्त ने परिवारों को दी समझाईश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जनवरी। वार्ड क्र. 35 लखोली में प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एएचपी के तहत 304 आवासों का निर्माण किया गया है, जहां शहर की झुग्गी बस्तियों में निवासरत परिवारों को व्यवस्थापन के तहत आबंटित किए जा रहे हैं।

उक्त आवास में लगभग 14 परिवारों द्वारा सितंबर माह से आवासों में लगे ताला तोडक़र कब्जा कर अवैधानिक रूप से रह रहे हैं। इन परिवारों को नगर निगम द्वारा तहसीलदार व पुलिस की उपस्थिति में दो-तीन बार नोटिस दी गई। साथ ही हटाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही आवास खाली कराने के दौरान केरोसीन छिडक़कर जलने की धमकी दी जाती है। इस स्थिति में बुधवार को आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सभी परिवारों को निगम बुलाकर समझाईश दी।

आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि आवास योजनांतर्गत निर्मित आवास में व्यवस्थापन के अलावा अन्य कोई भी प्रक्रिया में आबंटन नहीं किया जा सकता। उन्होंने सभी परिवारों को कब्जा छोडऩे के एवज में आईएचएसडीपी योजनांतर्गत वार्ड क्र. 20 पेंड्री में पक्के और सुविधायुक्त आवासों में काबिज करने की पेशकश की, जिसे उक्त परिवार वालों ने लेने से इन्कार कर दिया। सभी काबिज परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास प्रदान करने पात्रता नहीं रखते हैं।

उन्होंने स्पष्ट रूप से सभी परिवारों से कहा कि 7 दिवस के अंदर अपने काबिज आवास को खाली कर आईएचएसडीपी के आवासों में रहना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में शासन द्वारा काबिज आवासों को खाली कराने पर किसी प्रकार की कोई क्षति होती है, तो इसके जवाबदार ये सभी परिवार स्वयं होंगे।

 इस अवसर पर उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता व प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी यूके रामटेके, सहायक नोडल अधिकारी व प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news