धमतरी

कलेक्टर की समझाइश के बाद उमरदा में धरना समाप्त
06-Jan-2022 6:19 PM
कलेक्टर की समझाइश के बाद उमरदा में धरना समाप्त

सडक़ निर्माण में अनियमितता का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 6 जनवरी।
कुरूद के उमरदा में तीन दिन से धरने पर बैठे लोग कलेक्टर पीएस एल्मा की समझाइश के बाद धरना खत्म कर दिए हैं। कलेक्टर श्री एल्मा  सुबह नौ बजे ही उमरदा में सडक़ पर चक्काजाम किए ग्रामीणों के बीच पहुंचे।

 यहां सडक़ के दोनों किनारे बसे ग्रामीणों की मांग थी, कि एडीबी द्वारा बनाई जा रही कुरूद-मगरलोड-पांडुका सडक़ में उमरदा में सही तरीके से पानी निकासी की सुविधा मुहैय्या कराई जाए, जिससे रहवासियों के घरों में पानी ना जाए। दरअसल बनाई जा रही सडक़ में अनियमितता को लेकर यह धरना ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर आश्वस्त किया कि एडीबी द्वारा सडक़ निर्माण में अनियमितता नहीं बरती जाए, यह सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही पानी निकासी के लिए सही तरीके से ड्रेनेज की व्यवस्था की जाएगी। कलेक्टर की समझाइश के बाद ग्रामीण धरना समाप्त कर दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डीसीबंजारे सहित राजस्व और पुलिस का अमला भी मौजूद रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news