राजनांदगांव

नांदगांव के 2008 बैच के तीन एएसपी का तबादला
06-Jan-2022 8:47 PM
नांदगांव के 2008 बैच के तीन एएसपी का तबादला

प्रज्ञा बालोद, जयप्रकाश एसीबी और सुरेशा 6वीं बटालियन रायगढ़ भेजी गई

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
जिले में पदस्थ राज्य पुलिस सेवा 2008 बैच के तीन एडिशनल एसपी को गुरूवार देर शाम को राज्य सरकार ने आधा दर्जन अफसरों के साथ अन्यत्र पदस्थ किया है। तीनों पुलिस अफसरों महकमें में  अनुभवी माने जाते है।

राज्य सरकार ने एएसपी स्तर के 8 अफसरो का स्थानांतरण किया है। जिले के एएसपीद्वय प्रज्ञा मेश्राम, जयप्रकाश बढ़ई और सुरेशा चौबे को क्रमश: बालोद, एसीबी रायपुर और 6वीं बटालियन रायगढ़ में उपसेनानी के पद पर तबादला किया है। एएसपी प्रज्ञा मेश्राम को बालोद भेजा गया है। जबकि जयप्रकाश बढ़ई को एसीबी में पदस्थ किया गया है।

सुरेशा चौबे बटालियन में डिप्टी कमाडेंट के तौर पर भेजी गई है। प्रज्ञा मेश्राम ने अपने कार्यकाल में चिटफंड कंपनी के आरोपियों की जमकर खैर-खबर लेते सिलसिलेवार गिरफ्तारी की। वही जयप्रकाश बढ़ई ने नक्सल मोर्चे की जिम्मेदारी संभालने के साथ कानून-व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। इस बीच प्रज्ञा मेश्राम और जयप्रकाश बढ़ई के स्थान पर  जांजगीर-चांपा के एएसपी संजय महादेवा तथा एसीबी में पदस्थ एएसपी अमृता सोरी को पदस्थ किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news