बिलासपुर

हाईकोर्ट में वर्चुअल के साथ फिजिकल सुनवाई भी करने की मांग
07-Jan-2022 12:15 PM
हाईकोर्ट में वर्चुअल के साथ फिजिकल सुनवाई भी करने की मांग

बिलासपुर, 7 जनवरी। हाईकोर्ट बार एसोसियेशन ने मांग की है कि कोरोना का प्रकोप बढ़ने पर हाईकोर्ट में न केवल वर्चुअल बल्कि फिजिकल सुनवाई भी होनी चाहिये।

कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रान के फैलाव व संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण इस बात की आशंका है कि हाईकोर्ट का कामकाज भी प्रभावित होगा। जिस तरह से पूर्व में संक्रमण बढ़ने पर हाईकोर्ट ने वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था की थी, आगे इस पर विचार हो सकता है। इसे देखते हुए हाईकोर्ट बार एसोसियेशन ने मांग की है कि कोर्ट में फिजिकल सुनवाई भी जारी रखनी चाहिये। अधिवक्ताओं से राय लेने के बाद चीफ जस्टिस को भेजे गये पत्र में अध्यक्ष अब्दुल वहाब खान व अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि जिन अधिवक्ताओं के पास इंटरनेट व अन्य साधन उपलब्ध हैं वे वर्चुअल सुनवाई के लिये तैयार हैं लेकिन दूरदराज क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बेहतर नहीं है वे फिजिकल सुनवाई चाहते हैं। फिजिकल सुनवाई के दौरान अधिवक्ता सोशल डिस्टेंस, मास्क व अन्य प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये तैयार हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news