राजनांदगांव

कोरोना मरीज सप्ताहभर में डेढ़ सौ पार
07-Jan-2022 3:48 PM
कोरोना मरीज सप्ताहभर में डेढ़ सौ पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,
7 जनवरी। वैश्विक महामारी कोरोना  के आंकड़े डरावने साबित हो रहे है। 2022 के पहले सप्ताह  से ही कोरोना के खिलाफ जंग शुरू हो गई है। कोरोना के गिरफ्त में लोग तेजी से आ रहे हैं। लिहाजा स्थिति दिन ब दिन खराब हो रही है। नए वर्ष के पहले दिन से ही कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल आया है। चौतरफा कोराना वायरस से लोगों को तेजी से अपने जद में लेना शुरू कर दिया है। एक से 6 जनवरी के बीच राजनांदगांव जिले में कोरोना मरीजों की एक्टिव संख्या 150 पार हो गई है। एक जनवरी को जिले में महज दर्जनभर कोरोना संक्रमित थे। 2 जनवरी के बाद से लगातार हर दिन 40 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। राजनांदगांव शहर के अलावा अलग-अलग ब्लॉकों से भी अब कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। लंबे समय से ब्लॉक स्तर पर कोरोना मरीजों नहीं मिल रहे थे। ओमिक्रॉन वैरियंट के रूप में आए कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे अपना असर दिखाना शुरू किया है।

इस बीच नए वर्ष को केवल 4 मरीज सामने आए थे। इस दिन कुल एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 14 थी। लगातार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा ब्लॉकों से मरीज मिलने से जिला प्रशाासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईश भी दे रही है। इसके अलावा शहर में नगर निगम व जिला प्रशासन की टीम लोगों को मास्क का उपयोग करने की समझाईश देते कार्रवाई कर रही है। इधर 2 जनवरी को एक भी मरीज सामने नहीं आया। वहीं 3 जनवरी को डेढ़ दर्जन मरीज सामने आया।

इस दिन एक मरीज डिस्चार्ज हुआ। वहीं एक्टिव मरीज की संख्या 31 रही। इसके अलावा 4 जनवरी को साढ़े तीन दर्जन मरीज सामने आए और एक्टिव मरीज की संख्या 100 से कम रही। इधर लोगों की लापरवाही और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने से जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। वहीं बीते 5 जनवरी को एकमुश्त 39 मरीजों के सामने आने से एक्टिव मरीजों की संख्या 100 पार करते 112 तक पहुंच गई। इधर प्रशासन लगातार लोगों को मास्क पहनने और सावधानी बरतने की हिदायत दे रही है। इस बीच 6 जनवरी को  जिलेभर से 45 मरीज सामने आया। जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या 157 पार हो गई है। लगातार कोरोना मरीजों के बढऩे से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट होकर बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन व सीमावर्ती क्षेत्रों में बाहर राज्य से आने वाले लोगों की कोरोना जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news