राजनांदगांव

चार प्रत्याशियों के मध्य होगा चतुष्कोणीय संघर्ष
07-Jan-2022 4:15 PM
चार प्रत्याशियों के मध्य होगा चतुष्कोणीय संघर्ष

चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद बढ़ी चुनावी गहमा-गहमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 जनवरी।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के क्षेत्र क्र. 15 में जनपद सदस्य के लिए हो रहे उपनिर्वाचन में चतुष्कोणीय मुकाबला होगा। गैरदलीय पद्धति के आधार पर हो रहे जनपद सदस्य के चुनाव को लेकर क्षेत्र में गहमा-गहमी बढ़ गई है। नाम वापसी की समय सीमा गुजरने के बाद क्षेत्र क्र. 15 में अब चार प्रत्याशियों के मध्य संघर्ष होगा।

पिछले वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में अंबागढ़ चौकी जनपद पंचायत के क्षेत्र क्र. 15 के जनपद सदस्य श्रवण निर्मलकर की असामयिक मौत हो गई थी, तब से क्षेत्र क्र. 15 का सीट रिक्त हुआ था। त्रिस्तरीय पंचायत के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद क्षेत्र क्र. 15 में जनपद सदस्य के लिए उपचुनाव हो रहा है। यहां किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। अब चुनावी मैदान में चार प्रत्याशी बच गए हैं।

इस क्षेत्र की प्रमुख जनपद सदस्य तीजनबाई मानिकपुरी, कांग्रेस नेता साजिद रहमानी, कांग्रेस नेता कमलेश सिन्हा एवं गुलशन मंडावी के मध्य चतुष्कोणिय मुकाबला होगा। नाम वापसी का समय निकलने के बाद निर्वाचन अधिकारी द्वारा इन चारों प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंबटित कर दिया गया है। बताया गया कि गुलशन मंडावी को ब्लैक बोर्ड, कमलेश सिन्हा को बरगद वृक्ष, साजिद रहमानी को झोपड़ी एवं तीजन मानिकपुरी को ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान चुनाव चिन्ह प्राप्त हुआ है। चुनाव चिन्ह के आबंटन के बाद इस क्षेत्र में चुनाव को लेकर गहमा-गहमी बढ़ गई है।

मुड़पार में शिवशंकर निर्विरोध चुने गए सरपंच
ग्राम पंचायत मुड़पार में अब सरपंच पद के लिए उपचुनाव नहीं होगा। यहां सरपंच पद के लिए दो अभ्यर्थी शिवशंकर चंद्रवंशी व रमाणकलाल ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन नाम वापसी के अंतिम दिन मुड़पार सरपंच पद के लिए अभ्यर्थी रमाणक लाल ने अपना नाम वापस ले लिया। इसके बाद यहां एकमात्र प्रत्याशी शिवशंकर चंद्रवंशी ही चुनाव मैदान में रह गए थे। निर्वाचन अधिकारी ने शिवशंकर चंद्रवंशी को मुड़पार का निर्विरोध सरपंच घोषित कर दिया। ज्ञात हो कि मुड़पार का सरपंच पद कांग्रेसी नेता श्रीराम चौरे के निधन के बाद खाली था। इधर सरपंच पद का निर्विरोध निर्वाचन से मुड़पार के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।

कौड़ीकसा, बांधाबाजार  व आड़ेझर में होगा चुनाव
ग्राम पंचायत बांधाबाजार, कौड़ीकसा व आड़ेझर में पंच के लिए एक-एक सीट के लिए चुनाव हो रहा है। तीनों स्थानों में पंच के लिए हो रहे उपचुनाव में दो-दो प्रत्याशी के मध्य आमने-सामने की भिड़ंत होगी। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बांधाबाजार में वार्ड क्र. 6 में पंच पद हेतु दिनेश्वर कुमार साहू व संतोष कुमार द्विवेदी के मध्य मुकाबला होगा। ग्राम पंचायत आडेझार में वार्ड क्र. 3 में पंच पद के लिए वेदकुंवर साहू व मेहतरीन निषाद के बीच भिंड़त होगा। जबकि ग्राम पंचायत कौडीकसा में वार्ड 11 में पंच पद के लिए प्रस्तावित उपनिर्वाचन में मंगतीनबाई बढ़ई व तामिन कोरटिया के मध्य आमने-सामने की टक्कर होगी।

17 स्थानों में निर्विरोध चुने गए पंच
जनपद पंचायत के 17 स्थानों में पंच पद के लिए 17 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। नाम वापसी की तिथि गुजरने के बाद निर्वाचन अधिकारी ने इन स्थानों में एक-एक प्रत्याशी रह जाने के बाद इन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोरचाटोला के वार्ड 9 व 10 में फुलकुंवर सोरी, महेश्वरी साहू, ग्रापं मिरचे में वार्ड 3 से मन्नूलाल, बांधाबाजार में वार्ड क्र. 8 से जामुनबाई उईके, बिहरीकला से वार्ड 2 से बिशाखा सलामे,  थुहाडबरी से वार्ड 2 से प्रभाबाई, देववाडवी के वार्ड 3 से बेलोबाई, मांगाटोला के वार्ड 4 से हेमा चंद्रवंशी,  बिटाल के वार्ड 8 से कविता कोमरे, पेंदलकुही के वार्ड 11 से जयप्रकाश कोमरे, माहुद मंचादुर के वार्ड 5 से गंगा दामले, अरजकुंड के वार्ड 11 से सोहगीबाई,  सेम्हरबांधा के वार्ड 3 से दिलेश्वरी, चिल्हाटी के वार्ड 9 से बिमला तिवारी, दाउटोला के वार्ड 12 से धनीराम मिरी, दोढके के वार्ड 3 से कैलाशबाई एवं ग्राम पंचायत करमतरा के वार्ड 7 से वनिता चुनारकर ििनर्वरोध पंच चुने गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news