राजनांदगांव

दोबारा पदस्थ नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने खोला मोर्चा
07-Jan-2022 4:40 PM
दोबारा पदस्थ नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने खोला मोर्चा

तबादले की मांग, कलेक्टर को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 7 जनवरी।
अधिवक्ता संघ ने दोबारा पदस्थ नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन के खिलाफ फिर से मोर्चा खोल दिया है। कलेक्टर को लिखे शिकायत पत्र में अधिवक्ता संघ ने नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन की कार्यशैली पर सवाल उठाते, अधिवक्ता और पक्षकारों को परेशान करने, निर्णय में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन के खिलाफ दुव्र्यवहार और समय सीमा पर कार्य नहीं करने के खिलाफ तत्कालीन विधायक देवव्रत सिंह की नाराजगी के बाद मनीषा देवांगन को कलेक्टर ने डोंगरगढ़ ब्लॉक स्थानांतरित कर दिया था। हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही नायब तहसीलदार देवांगन को फिर से खैरागढ़ में पदस्थ किया गया है।

अधिवक्ता संघ सदस्यों ने अध्यक्ष सुरेश भट्ट की अगुवाई में कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में कहा कि नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन पर पूर्व में पदस्थी के दौरान ग्रामीणों और अधिवक्ताओं के अनेक शिकायतों पर कार्रवाई की गई थी।

संघ ने कहा कि उनकी फिर से खैरागढ़ पदस्थापना पर अधिवक्ता संघ अपनी आपत्ति जताता है। संघ ने कहा कि पक्षकारों अधिवक्ताओं और ग्रामीणों के साथ देवांगन द्वारा जानबूझकर परेशान करने पक्षपातपूर्ण निर्णय देने जैसी शिकायतें आम हैं। इसके चलते अधिवक्ता संघ के सदस्य उनके न्यायालय में उपस्थित नहीं होना चाहते। संघ ने कहा कि किसी प्रकार से अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए इस आवेदन और शिकायत पर कार्रवाई करते देवांगन को जल्द स्थानांतरित किया जाए ।

संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि सप्ताह भर के भीतर मनीषा देवांगन का स्थानांतरण नहीं किए जाने पर अधिवक्ता संघ द्वारा नायब तहसीलदार न्यायालय के सभी कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा और संबंधित न्यायालय के कोई कार्य नहीं करेंगे।

संघ ने स्थानांतरित मनीषा देवांगन को भविष्य में खैरागढ़ में पदस्थ नहीं किए जाने की मांग दोहराते कहा कि संघ के निर्णय अनुसार नायब तहसीलदार मनीषा देवांगन को यथाशीघ्र स्थानांतरित करते त्वरित कार्रवाई की जाए। इस दौरान संघ अध्यक्ष सुरेश भट्ट सहित संघ उपाध्यक्ष दीपेश ठाकुर, सुनील कांत पांडे, सुबोध पांडे , सारा बानो , भुनेश्वर वर्मा, राजकुमार जांगड़े, ज्ञानदास बंजारे , विक्रम सिंह, शक्ति सिंह, शत्रुघ्न वर्मा, शंकर यादव, लखन देवांगन, कौशल कोसरे, संदीप दास वैष्णव, मनराखन देवांगन आदि  मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news