दन्तेवाड़ा

10 स्कूलों में कोरोना टीकाकरण सौ फीसदी
07-Jan-2022 4:42 PM
10 स्कूलों में कोरोना टीकाकरण सौ फीसदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 जनवरी।
जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से प्रारंभ किया गया है। जिले के 10 स्कूलों ने शत प्रतिशत टीकाकरण कर अपना परचम लहराया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने उक्त विद्यालय के समस्त प्राचार्य एवं जिला स्वास्थ्य टीम को उक्त उपलब्धि के लिए बधाई दी।

जिले के समस्त स्कूलों में शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के बेहतर समन्वय से लगातार छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में कुल 17560 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया जाना है। जिले में अब तक 7011 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कर 40 प्रतिशत से अधिक बच्चों  टीकाकरण किया जा चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के आस्था विद्यामंदिर जावंगा, शासकीय हाईस्कूल बालूद, शासकीय हाई स्कूल पंडेवार, गायत्री पीठ दंतेवाड़ा, निर्मलादेश पांडे धुरली, पोटाकेबिन कुआकोंडा 1  और पोटाकेबिन कुआकोंडा 2, शासकीय हाई स्कूल मैलावाड़ा, शासकीय हाई स्कूल कोडेनार 1, पोटाकेबिन पालनार स्कूलों ने शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया है।

जिले में कलेक्टर श्री सोनी के निर्देश पर जिले के समस्त हाई स्कूल, हायर सेकंडरी स्कूलों में 2007 व उससे पहले जन्म लिए 15 से 18 वर्ष के छात्र -छात्राओं का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर आगामी तीसरी लहर को देखते हुए युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। उक्त टीकाकरण अभियान में बच्चों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। जिले के समस्त विकासखण्ड में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग द्वारा बेहतर कार्ययोजना के अंतर्गत टीकाकरण दलों का गठन किया गया है। स्कूलों में टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए प्रत्येक केन्द्रों में एएफआई प्रबंधन हेतु चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बढ़ते संक्रमण में टीकाकरण एक प्रभावी माध्यम है। अत: निर्धारित आयु वर्ग के 15 से 18 वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को अनिवार्य टीकाकरण हेतु अभिभावकों से अपील की जाती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news