सुकमा

डोर-टू-डोर करवाया जा रहा सैनिटाइजेशन
07-Jan-2022 4:43 PM
डोर-टू-डोर करवाया जा रहा सैनिटाइजेशन

किरंदुल, 7 जनवरी । किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष मृणाल राय द्वारा कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के तथा इससे निपटने हेतु पूर्व से तैयारियां करवाई जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को वार्ड क्रमांक 01 सुभाष नगर राय कैम्प में सैनेटाइजेशन की शुरुआत की।

गौरतलब है ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते हुए खतरे से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जगह-जगह एहतियात के कार्य करवाएं जा रहे हंै। किरन्दुल नपा अध्यक्ष ने बताया कोरोना संक्रमण के प्रथम द्वितीय लहर में जान माल का नुकसान हुआ और अब तीसरे लहर में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम तैयार हैं, साथ ही उन्होंने सभी स्थानों पर कोविड दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि राजू रेड्डी, सफाई दरोगा, स्वच्छता कर्मचारी मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news