गरियाबंद

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार - श्याम अग्रवाल
07-Jan-2022 4:50 PM
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार - श्याम अग्रवाल

राजिम, 7 जनवरी। भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार है। चन्नी सरकार एवं कानून व्यवस्था की लापरवाही के कारण ही ऐसा हुआ है। पहले तो पंजाब के डीजीपी आश्वासन देते हैं कि सडक़ मार्ग सुरक्षित है और उसके बाद उन्हीं रास्तों पर किसान अपना धरना लगाकर रास्ता रोक लेते हैं। इसके अलावा किसान नेताओं ने साफ  कहा है कि उन्हें बताया गया था कि प्रधानमंत्री मोदी किस रास्ते से जाने वाले हैं।  उन्होंने कहा कि चन्नी सरकार की लापरवाही के कारण पीएम की जान को खतरा हुआ है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सब एक साजिश का हिस्सा है। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस समय में पंजाब में भाजपा की हवा चलने लगी है और कांग्रेसी इससे बौखला गए हंै। लोग पंजाब से कांग्रेस को चलता करने के लिए तैयार बैठे हैं। व्यापारी भी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हंै।

उन्होंने रैली में जाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं पर पंजाब पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज की भी निंदा की है। उन्होंने कहा कि रैली में जाते हुए जिस प्रकार से भाजपा के कार्यकर्ताओं को पुलिस की मौजूदगी में डंडा मारा गया था, उससे साफ  है कि विरोध के नाम पर जुटी भीड़ में मौजूद लोगों का मकसद भाजपा नेताओं को जानी नुकसान पहुंचाकर पंजाब का माहौल खराब करने का था। श्याम अग्रवाल ने पंजाब सरकार को बर्खास्त करके प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news