राजनांदगांव

मेयर ने किया रोड व नाली निर्माण का भूमिपूजन
07-Jan-2022 4:58 PM
मेयर ने किया रोड व नाली निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने गुरुवार को वार्ड क्र. 50 के आबादीपारा में  अधोसंरचना मद अंतर्गत 7 लाख रुपए की लागत से पीसीसी रोड़ व नाली एवं वार्ड नं. 51 में शीतला मंदिर के पास अधोसंरचना मद अंतर्गत  9.35 लाख रुपए की लागत से पीसीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर  मधुकर वंजारी, भागचंद साहू,  अरूण देवांगन, केवल साहू,  अवधेश प्रजापति, लक्ष्मण साहू उपस्थित थे।

अलग-अलग वार्ड में आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड नं. 50 के अशोक देवांगन, विमल साहू, गिरधारी देवांगन, सकून देवांगन, राधिका निषाद, कुसुम प्रजापति व वार्ड नं. 51 के ईमनलाल साहू, ऋषि साहू, लोकेश साहू, चंदू साहू, पूर्णिमा साहू द्वारा अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मूलभूत सुविधा रोड-नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत उद्यान, तालाब सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन अंतर्गत स्वीकृत राशि से शहर में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सिंदई एवं हल्दी में रोड व नाली निर्माण कराने भूमिपूजन किया जा रहा हैै। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा। इसी प्रकार अन्य विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में कराए जाएंगे। इस अवसर पर सहायक अभियंता संजय ठाकुर, उप अभियंता दिलीप मरकाम सहित दोनो वार्ड के वार्डवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news