राजनांदगांव

रासेयो विशेष शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया जागरूक
07-Jan-2022 5:00 PM
रासेयो विशेष शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम से किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 7 जनवरी।
शा.उ.मा.शाला छछानपाहरी व दनगढ़ के रासेयो का 7 दिवसीय विशेष संयुक्त शिविर ग्राम ब्राम्हणलंझिा में संपन्न हुआ। शिविर में छछानपाहरी व दनगढ़ के स्वयंसेवकों ने माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला में बनाया गया किचन गार्डन का निर्माण किया।

शिविर में स्वयंसेवकों ने लगातार 7 दिन तक ग्राम ब्राम्हणलंझिया, हितागुटा, ठेठवारलंझिया में जनजागरुकता एवं विभिन्न कार्यों के साथ रचनात्मक कार्य भी किए। इसमें नर्सरी निर्माण, किचन गार्डन, सोख्ता गढ्ढा, मैदान समतलीकरण, स्वच्छता व पानी निकासी हेतु नाली मरम्मत के साथ-साथ जल स्त्रोतों के आसपास सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी आलोक मिलिन्द एवं मो. बशीर जिलानी के मार्गदर्शन में उल्लेखनीय कार्य किए।
साथ ही स्वयंसेवकों ने प्रतिदिन प्रभातफेरी निकालकर कोविड-19 जागरूकता टीकाकरण, छग के 4 चिन्हारी नरवा, गरुवा, घुरवा अऊ बारी, पर्यावरण जागरूकता, ऊर्जा संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश रात्रि में प्रतिदिन स्वस्थ मनोरंजन करते सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दिया।

इस अवसर पर बौद्धिक परिचर्चा में राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में युवाओं की भूमिका, राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य एवं उद्देश्य, कैरियर गाईडेंस व व्यक्तित्व विकास, कृषि विकास में अपार संभावनाओं में क्रमश: अतिथि वक्ता डॉ. सुरेश कुमार पटेल, श्याम ठावरे, डॉ. एसआर कन्नौजे, विरेन्द्र यदु, एचआर राजौरिया ने अपने व्याख्यान दिए। शिविर में शिविरार्थियों का सम्मान मेडल एवं अतिथियों का सम्मान पौधा व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया।

शिविर का समापन एसके धीवर के मुख्य आतिथ्य एवं भूपेश मंडावी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान प्राचार्य अंजली अग्रवाल, सुरजमल दामले, कुमिलाबाई नेताम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मो. बशीर जिलानी एवं आलोक मिलिन्द ने किया। इस अवसर पर रमेश साहू, देवदास निषाद, रेखा पडौटी, मोहनराम साहू, राजकुमार साहू, सखाराम निषाद, उज्जवल खोब्रागढ़े, पंकज गिरी, पुरूषोत्तम, युगेन्द्र साहू, गोवर्धन यदु, प्रवीण कुमार, खिलेश्वर कौशिक, हर्षित गिरी, ऐश्वर्या साहू, सुनील बंछोर, हेमेन्द्र ठाकुर, भारती मिलिन्द, शेषबाई चंद्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news