राजनांदगांव

तीन दिन में वसूले छह हजार
07-Jan-2022 5:15 PM
तीन दिन में वसूले छह हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस एवं ओमिक्रॉन की संभावना को देखते कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस व निगम प्रशासन की टीम प्रतिदिन शहर में भमण कर मास्क नहीं लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों तथा दुकानदारों को समझाईश देते कार्रवाई भी कर रही है। साथ ही शहर में सेनेटाईजेशन के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना जांच भी किया जा रहा है। साथ ही कोरोना प्रभावित क्षेत्र में बेरिकेटिंग कर रही है। मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करते दो दिन में 4 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया तथा गुरुवार को 20 व्यक्तियों पर 2300 रुपए जुर्माना  लगाया गया।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश सहित जिले व शहर में कोरेाना के केस प्रतिदिन मिल रहे हैं।
साथ ही ओमिक्रॉन की संभावना बनी हुई है। लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है तथा भीड़भाड वाले स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं, जिसे ध्यान में रखते कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता एवं नगर निगम के उपायुक्त सुदेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निगम की टीम शहर में भ्रमण कर लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने समझाईश देते अर्थदंड की कार्रवाई भी कर रही है।

इसी कड़ी में 4 जनवरी को चिखली नाका के पास बिना मास्क लगाए व्यक्तियों पर 2800 रुपए एवं 5 जनवरी को मोहारा फ्लाई ओवर के पास 6 व्यक्तियों पर 1200 रुपए जुर्माना लगाया गया। वहीं गुरुवार को ईमाम चौक, महामाया चौक बसंतपुर में 20 व्यक्तियों द्वाररा मास्क नहीं लगाने पर 2300 रुपए अर्थदंड वसूला गया।

साथ ही निगम अमला द्वारा प्रतिदिन वार्डों में सेनेटाईजेशन किया जा रहा है तथा कोरोना प्रभावित क्षेत्र में बेरिकेटिंग भी की जा रही है। स्वास्थ्य अमला द्वारा कोरोना जांच भी किया जा रहा है। आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने नागरिकों एवं दुकानदारों से अपील करते कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर आ रही है साथ ही ओमिक्रॉन की भी संभावना बनी हुई है, जिसे ध्यान मेें रखते मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, दुकानदार ग्राहकों से भी मास्क लगाने, सामाजिक दूरी पालन करने समझाईस दें। बिना मास्क लगाए ग्राहक को सामान न दें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news