कोरिया

विधायक के प्रयास से मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात
07-Jan-2022 5:17 PM
विधायक के प्रयास से मिली लाखों के विकास कार्यों की सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जनवरी।
भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का दौर अनावरत जारी है। नव वर्ष की शुरूवात से मिल रही विकास कार्यों के सौगात के अनुक्रम में आज फिर 98 लाख के विकास कार्यों की सौगात मिली है।

सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर बहुप्रतीक्षित आवागमन सुविधा एवं पहुँच मार्ग हेतु विधानसभा क्षेत्र में 98 लाख 63 हजार की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है जिसमें ग्राम पंचायत सोनहरी-ग्राम हंसपुर-ग्राम नगवा से प्राथमिक शाला हंसपुर मार्ग में धुनेटी राजा नाला में आरसीसी पुलिया निर्माण 18 लाख 67 हजार, ग्राम पंचायत बाला ग्राम छरछा-प्राथमिक शाला से माध्यमिक शाला ढुलकु मार्ग में नकबंधा नाला में पुलिया निर्माण 19 लाख 96 हजार, ग्राम पंचायत केलुआ-अमादमक से चरवाही मार्ग में कृपाल सिंह के खेत के पास आरसीसी पुलिया निर्माण 11 लाख 45 हजार वहीं ग्राम पंचायत बडग़ांवखुर्द-उप स्वास्थ्य केंद्र पहुँच मार्ग में आरसीसी पुलिया निर्माण 19 लाख 90 हजार शामिल है। इसके अलावा ग्राम पंचायत बडग़ांवखुर्द में ही प्राथमिक शाला पहुँच मार्ग दमेटी पारा में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य 19 लाख 64 हजार, ग्राम पंचायत मेहदौली से सतक्यारी मार्ग पर पुलिया व मिट्टी सडक़ निर्माण 9 लाख 1 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है।

समर्पित भावना से काम कर रहे विधायक
जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े ने विकास कार्यों की सौगात मिलने पर कहा कि भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्रफल की दृष्टि से बहुत बड़ा क्षेत्र है साथ ही यहां की भगौलिक परिस्थिति काफी प्रतिकूल रही है बावजूद इसके परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का काम विधायक गुलाब कमरो ने किया है। उन्होंने कहा कि विधायक सीधे आम जनमानस के सम्पर्क में हैं और उनके नेतृत्व में विधानसभा नित नई ऊंचाईयों को छू रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news