रायपुर

छगपु में शामिल 42 नए डीएसपी, सीएम ने कहा-अच्छे अफसर की छवि बनाएं
07-Jan-2022 6:10 PM
छगपु में शामिल 42 नए डीएसपी, सीएम ने कहा-अच्छे अफसर की छवि बनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 जनवरी। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी में पुलिस उपअधीक्षकों के 10वें बैच के दीक्षांत समारोह में परेड की सलामी ली। इस मौके पर सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ पुलिस हर तरह की चुनौती निपटने के लिए सक्षम है। राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित वातावरण देने सरकार प्रतिबद्ध है। सुकमा से लेकर सरगुजा तक एक भय मुक्त वातावरण का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा नए अफसरों का आत्मविश्वास शौर्य, और साहस राज्य की जनता को वह सबकुछ देगा जिसकी अपेक्षा रहती है।

बघेल ने कहा आप यहां से संकल्प लेकर जाए कि एक अच्छे पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे। इस दीक्षांत में 42 डीएसपी शामिल हुए। इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय विकास मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद थे।

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस और आर दीक्षांत समारोह में शामिल सभी पुलिस अधिकारी नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। गृहमंत्री ने कहा कि  समाज के हर तबके को पुलिस की आवश्यकता है और पुलिस भी ये बात जानती है। गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस बिना अवकाश के दिन रात काम पर लगी रहती है। गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में मूलभूत प्रशिक्षण न होने के बाद भी आप सभी ने कठिन जिम्मेदारी उठाई है। परेड के मार्च पास्ट के बाद महानिदेशक, पुलिस अकादमी डी एम अवस्थी ने इस अवसर पर स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद थे।

गृहमंत्री पर होनी चाहिए कार्रवाई-भूपेश 

दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा -सुरक्षा में चूक हुई है, जांच होनी चाहिए, सबसे पहली कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तक आईबी, और अन्य केन्द्रीय एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। ये सभी एजेंसिंया गृहमंत्री के अधीन आती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news