राजनांदगांव

विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया सूर्य नमस्कार
07-Jan-2022 6:23 PM
विद्यार्थियों और शिक्षकों ने किया सूर्य नमस्कार

राजनांदगांव, 7 जनवरी। युगांतर पब्लिक स्कूल में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया। यह आयोजन आयुष मंत्रालय के सौजन्य से संस्था के प्राचार्य मधुसूदन नायर, चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, निदेशक अखराज कोटडिय़ा, हेमंत तिवारी अध्यक्ष पंतजली योग समिति, चुन्नूलाल देवांगन वरिष्ठ सदस्य हार्टफुलनेस समिति की उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान प्राचार्य मधुसूदन नायर ने कहा कि सूर्य नमस्कार में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, पालकों एवं शिक्षकों को आयुष मंत्रालय की वेबसाइट में पंजीयन करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय समय-समय पर लोगों के स्वाध्यवर्धक जीवनशैली को लेकर वृहद कार्यक्रम आयोजित करता है। यह आयोजन भी उसी की महत्वपूर्ण कड़ी है। इसमें मंत्रालय द्वारा 21 दिनों तक सूर्य नमस्कार में भाग लेने पर समस्त प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। उन्होंने इस आयोजन में विद्यार्थियों को बड़ी संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया। सफल विद्यार्थी जीवन में सूर्य नमस्कार महत्वपूर्ण योगदान रहता है।  इसी कड़ी में हेमंत तिवारी ने भी विद्यार्थियों के स्वस्थ जीवन के लिए योग को अनिवार्य माना। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में सभी देशवासी भाग लेकर देश के लिए शहीद होने वाले शहीदों के लिए श्रद्धांजलि प्रकट करें। आयोजन का संचालन स्पोट्र्स शिक्षिका वंदना सिंह ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news